कन्या सुमंगला योजना 2022- 23:
केंद्र सरकार की भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए नई नई योजनाएं लेकर आती है, चाहे वह फिर किसानो , महिला वर्ग अथवा बालिकाओं के लिए हो। इसके साथ रोजगार के क्षेत्र में भी कई योजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई है।
आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना से रूबरू कराने वाले हैं जो बालिकाओं को बहुत बड़ी उपलब्धि देने के लिए बनाई गई है। यह विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा और आगे की भविष्य के लिए सरकार ने शुरू की है। बेटी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी केंद्र और राज्य सरकारें नई -नई योजनाओं को लेकर आ रही है ,जिसमे से एक है कन्या सुमंगला योजना
बेटियों को मुफ्त शिक्षा और उनकी आर्थिक सहायता के लिए हर राज्य सरकार प्रयास करती है। कुछ ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपनी बेटियों के लिए अनेक योजनाओं के साथ एक योजना और शुरू की। उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई। उत्तर प्रदेश की इस बड़ी शासकीय योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक मदद की जाती है इस योजना में बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत सारी योजनाएं लागू की है राज्य सरकार द्वारा दी गई योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी जाति के लोगों के अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
क्या है कन्या सुमंगला योजना?
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2019 को पूरे भारत में कन्या सुमंगला योजना को लागू करने का निर्णय लिया था। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी बेटियों को 6 किस्तों में अलग-अलग धनराशि देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस योजना से जुड़ने के लिए कुछ नियम व पात्रताए रखी है । यदि आप कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और उसके अनुसार आप धनराशि के पात्र हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
किसके खाते में जाएगा इसका पैसा
कन्या सुमंगला योजना की सभी किस्तों का पैसा सीधे कन्या के खाते में भी जा सकता है इसके अलावा धनराशि को माता पिता के बैंक में भी पीएफएमएस माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाएगा । राज्य सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट ₹120000000 निर्धारित किया गया है।
कन्या सुमंगला योजना में बालिकाओं को कितनी राशि मिलती है?
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना के तहत कोई भी कोई बालिका को लाभार्थी बनने के पश्चात 6 हिस्सों में कुल ₹15000 दिए जाते हैं । प्रदेश में निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों को अच्छी परवरिश और उच्च शिक्षा मिले इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह राशि प्रदान की रही है।
कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य
आज लड़कियों से जुड़ी समाज में कई कुरीतियां बुराइयां अत्याचार व्याप्त है । आज भी कई जगह लड़कियों को बोझ समझा जाता है। उनके साथ सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक रूप से आज भी भेदभाव किया जाता है। बाल विवाह प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों की रोकथाम के साथ ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को सामान बनाना है बेटियों को शिक्षित करना बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इसके साथ ही माता-पिता की सोच को बदलने का एक प्रयास किया जा रहा है जिससे वे अपनी बालिकाओं की हत्या भ्रूण में ही ना करें और उन्हें बोझा ना समझकर ईश्वर का वरदान समझे बालिकाओं को भी माता-पिता बालकों के बराबर शिक्षा दीक्षा प्रदान करें इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार अपनी बेटियों के लिए इस प्रकार की योजना लेकर आई है जिससे उनकी आर्थिक रूप से मदद हो सके और भी भी उच्च शिक्षा ग्रहण करके योग्य बन सके।
यह भी पढ़े: UP Police SI result 2022: जाने किस प्रक्रिया के द्वारा बनेगा इस बार यूपी पुलिस एसआई भर्ती रिजल्ट?
कुल कितनी धनराशि की देयता होगी कन्या सुमंगला योजना में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना में उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं को उच्च स्तर की शैक्षणिक योगिता प्रदान कराने के लिए कुल ₹15000 की धन राशि का लाभ प्रदान कर रहे हैं । जिसे 6 किस्तों में देने का प्रावधान रखा गया है।
कन्या सुमंगला योजना के लाभ
- कन्या सुमंगला योजना के तहत लड़कियों को उज्जवल भविष्य बनाने में सहायता प्रदान की गई है । इस योजना के अंतर्गत जब बेटी जन्म लेगी तथा जब वह पढ़ाई करने की योग्य होगी तब तक के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है।
- इस योजना के अंतर्गत बेटियों को ₹15000 धनराशि राज्य सरकार द्वारा सहाय प्रदान की जाएगी एक लड़की को 6 किस्तों मैं दी जाएगी कन्या सुमंगला योजना की धनराशि।
- 2020 के अंतर्गत लड़कियों के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त होगा
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्राथमिक रूप से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं आपका मन सर्विस केंद्रों पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्यथा साइबर कैफे में जाकर फॉर्म फिलिंग के द्वारा इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपके पास इस स्मार्टफोन या कंप्यूटर उपलब्ध है तो आप घर बैठे भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन /एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें
इस इस योजना के लाभार्थी फॉर्म को भरने के लिए कंप्यूटर स्मार्टफोन का प्रयोग भी कर सकते हैं जिसके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म आसानी से भरा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश की निवासी कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।आइए जानते हैं कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़े: जाने क्या है? कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता एवं कैसे करें ऑनलाइन आवेदन..
कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी अपनी कन्या का आवेदन इस योजना में करना चाहते हैं तो आप सभी लाभार्थियों को इन आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त होना अति आवश्यक है। जिसके बिना आप सही तरीके से आवेदन नहीं कर पाएंगे और इस योजना का लाभ उठाने में असफल रहेंगे। आइए जानते हैं कि क्या आवश्यक दस्तावेज जरूरी है इस योजना में आवेदन करने के लिए-
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र में आधार कार्ड वोटर कार्ड आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड इनमें से कोई भी एक हो सकता है परंतु मूर्तियां कन्या का जन्म प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र में पासपोर्ट जीवन बीमा पॉलिसी बिजली बिल गृह कर रसीद गैस कनेक्शन बुक में से कोई भी एक होनी चाहिए
- आय प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर जो चालू हो
- बालिका का नवीनतम फोटो
- माता पिता के साथ बालिका की फोटो