विश्व की अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाने वाले 20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक रविवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगी। यह बैठक भारत में आरंभ हो रही है। इसकी शुरुआत वाराणसी से की जा रही है।
हम आपको बता दें कि विकास मंत्री समूह सहित करीब 250 विदेशी मेहमान रविवार को चार्टर प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुचे हैँ जिनके लिए एक विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई है। विश्व भर से आए लोगों को भारत के पर्यटन और संस्कृति को देखने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा। यह भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रूप से सहायक होगा।
बनारस बनेगा विकास मॉडल…
जी-20 की बैठक वाराणसी में आरंभ हो गई है।जिसमें 20 देशों से विकास मंत्रियों के साथ साथ अन्य मेहमानों का भी आगमन हुआ है। यह भारत के लिए गर्व का विषय है। इससे भारत को अपने संस्कृति और सभ्यता एवं तकनीकी के क्षेत्र में हुए विकास को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। जी 20 देशों के समक्ष बनारस को एक विकास मॉडल की तरह प्रस्तुत किया जाएगा वैश्विक स्तर पर भारत के लिए यह एक भविष्य उन्मुख प्रक्रिया होगी।
भव्य तरीके से सजाया गया पूरा वाराणसी…
मेहमानों के भव्य स्वागत के लिए सज कर तैयार हुई पुरातन नगरी वाराणसी की तस्वीरें काफी कुछ बदल कर नजर आ रही हैं। गंगा घाट से लेकर शहर की सड़कों और चौराहों पर एक प्रकार की विशेष सजावट और सुंदरता देखने को मिल रही है। जो लोगों के मन को मोहित करने वाली होगी।जगह-जगह आर्नामेंटल टावर्स लगाए गए हैं। वाराणसी में होने वाले गाला डिनर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
काशी में होने वाली जी-20 बैठक में दुनिया के सामने वाराणसी का एक बेहतरीन मॉडल सहित यहाँ की टेक्नोलॉजी आधारित मॉडल्स को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद ग्रीन डेवलपमेंट विद ए लाइफ ऍपोर्च तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने से संबंधित खाका खींचने पर चर्चा की जाएगी।
12 जून को विदेशों के सभी मेहमान शाम को नमो घाट आरती देखने पहुंचेंगे एवं 13 जून को मेहमान भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण करेंगे। 14 जून के बाद मेहमानों की वापसी होगी। G-20 बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे वाराणसी को भव्य तरीके से सजाया गया।