सार
देश में वॉटर मेट्रो के नेटवर्क का विस्तार प्रमुख रूप से किया जा रहा है।यह मेट्रो पानी में चलाई गई प्रथम मेट्रो होगी । ये मेट्रो एक शहरी ट्रांजिट सिस्टम है,जो कि देश में पहली बार चलेगी।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी केरल यात्रा के दौरान भारत की पहली वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। यह मेट्रो एक शहरी ट्रांजिट सिस्टम है जो पारंपरिक मेट्रो सिस्टम के रूप में माना जा रहा है। वॉटर मेट्रो आपको एक विशेष तरीके का अनुभव प्रदान करेगी एवं कम से कम समय में अधिक दूरी की यात्रा कराने में सक्षम होगी।
कहाँ से कहाँ तक चलेगी वॉटर मेट्रो..
अधिकारियों के मुताबिक मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को मजबूर करने का फैसला किया है। देश में मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार पद्ति का यह एक प्रमुख उदारण है। इससे पहले पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसे राज्य का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा है। बताया जा रहा है कि ये एशिया की पहली वाटर मेट्रो होगी। वाटर मेट्रो का नाम सुनते ही दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि आखिरकार पानी में मेट्रो कैसे चल सकती है तो आइए जानते हैं वाटर के बारे में विस्तार से….
वाटर मेट्रो…
भारत के राज्य केरल में प्रदेश की पहली वोटर मेट्रो चलाई जाएगी। यह इतिहास मे पहली बार होगा। पोर्ट सिटी में बने कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट पर 1,136.83 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि के आस-पास स्थित 10 द्वीपों को जोड़ा जाएगा। पूरी तरह से वातानुकूलित इस केरल वाटर में दिव्यांगों के लिए सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है। इसके लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ये बोट्स एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस होने के साथ साथ इको फ्रेंडली भी होंगी।
प्रदूषण मुक्त होगी वाटर मेट्रो..
- भारत में चलाई गई पहली वाटर मेट्रो पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी।
- बैटरी से चलेगी और शोर प्रदूषण नहीं होगा।
- पूरी तरह से एयर कंडीशन होगी। मतलब आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।
- बैटरी के द्वारा यह मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
- इसकी बड़ी खिड़कियों से पैसेंजर बाहर के नजारे भी दे सकते हैं।
जाने क्या है चलने का टाइम?
वाटर मेट्रो के चलने का टाइम सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगा इसका न्यूनतम किराया मात्र ₹20 है और 15 मिनट के अंतराल पर आपको यहां पर बोट्स मिलेंगी।
क्या है इसकी खास बात..
वॉटर मेट्रो एक विशेष तरीके की मेट्रो भारत में चलाई जा रही है जोकि एक्सप्रेस ट्रेन कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो होगी। आइए जानते हैं कि क्या है इस वॉटर मेट्रो की खास बातें –
- इसमें 38 टर्मिनल बनाए गए हैं
- यह मेट्रो कुल 1,136.83 करोड रुपए की लागत से बनी है।
- 78 बोर्ड का इंतजाम किया गया है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।
- इस वॉटर मेट्रो में दिव्यांगों के लिए भी विशेष तरीके की सुविधाएं रखी गई है।
- 76 km की दूरी वॉटर मेट्रो तय करेगी।
- 7 करोड़ है एक वॉटर मेट्रो वोट की कीमत।
- एक साथ 100 यात्री कर सकते यात्रा।
- 10 दीपू को कोच्चि से वाटर मेट्रो छोड़ेगी