National news अब रिटायरमेंट के बाद भी तीनों सेनाओं के अधिकारी, कर सकेंगे स्वरोजगार…By Archana DwivediMarch 26, 2023 तीनों सेनाओं(जल, थल, वायु )के अधिकारियों के लिए सेनानिवृत्ति संबंधी कुछ नियमो परिवर्तन किया गया है। सेना के अधिकारी अब रिटायरमेंट के बाद घर पर नहीं बैठेंगे बल्कि उन अधिकारियों को अपना खुद का स्वरोजगार करने का अधिकार दे दिया गया है।