राक्षसी जब अपने घर पहुंची तो उसे अपने बच्चे नहीं दिखे और व्याकुल हो गई। सबसे छोटा होने के कारण उसका उस बालक से अधिक लगाव था। बेचैनी में उसने अपनी रात काटी सुबह जोर-जोर से उसका नाम पुकार कर उसे ढूंढने लगी। बिछोह के दर्द से तड़प रही थी। अचानक उसे सामने से बुद्ध गुजरते हुए दिखाई दिए। उसने सोचा कि बुद्ध सच्चे संत हैं वह अंतर्यामी भी होंगे।
Browsing: बुद्ध पूर्णिमा
हर साल की तरह इस बार भी बुद्धपूर्णिमा का त्योहार आने वाला है जो कि 26 मई 2021 के दिन होगा । हिन्दू धर्म में इस त्योहार को विशेष माना जाता है। और आपको बता दें कि, वहीं मान्यता इस बात कि भी है, की इस दिन भगवान बुद्ध जी ने जन्म लिया था ।और कहा जाता है कि उन्होंने साधना की जिसके बाद उनको बुद्धत्व की प्राप्ति हो गई ।