International news ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS submit) 2024By Archana DwivediOctober 23, 2024 रूस के शहर कजान सम्मेलन शुरू हो गया है। वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ब्राजील में होने वाला था परंतु ब्राजील में G 20 सम्मेलन होने के कारण इसे रूस में स्थानांतरित कर दिया गया। यही कारण है कि ब्रिक्स सम्मेलन 2024 की मेजबानी रूस कर रहा है।