inspirationl मेंटल मंकी कहकर चिढ़ाते थे गांव वाले, आज दे रहे है सलामी: दीप्ति जीवनजीBy Archana DwivediSeptember 5, 2024 एक वक्त था जब दीप्ति जीवनजी को उनके ही गांव वाले मेंटल मंकी कहकर चिढ़ाते थे, लेकिन गर्व कर रहे होंगे। इस महिला एथलीट ने पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता और देश को गौरवान्वित किया।