Great Quotations मदर टेरेसा का जीवन परिचय , रोचक तथ्य एवं 10 अनमोल विचारBy Tejasvi DwivediJune 13, 2021 आपको बता दें कि मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को ‘यूगोस्लाविया’ में हुआ था। इनके पिता का नाम निकोला बोयाजू था। इनकी माता का नाम द्राना बोयाजू था, मदर टेरेसा का एक भाई और एक बहन थी। इनके पिताजी एक व्यवसायी थे।