Nobel prize winner जाने क्या है नोबेल पुरस्कार और किन क्षेत्रों में दिया जाता है यह पुरस्कारBy Archana DwivediOctober 16, 2024 नोबेल पुरस्कार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का नाम अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने डायनामाइट बनाया था। पहला नोबेल पुरस्कार 1901 में दिया गया था, और तब से इसे दिए जाने वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर छह हो गई है ।