धर्म हरितालिका व्रत (कजरी तीज): ऐसे रखें व्रत और सुने कथा होगी महादेव और मां गौरी की कृपाBy Archana DwivediSeptember 6, 2024 सनातन धर्म में कुंवारी लड़कियों और सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का विशेष महत्व है। यह व्रत निर्जला किया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है।