अवार्ड 97 वे ऑस्कर अवार्ड 2025By Archana DwivediMarch 4, 2025 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ। इस समारोह में 2024 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित किया गया। कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने इस वर्ष मेजबानी की भूमिका निभाई।