सार
यूपी सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने वाली है पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट। इसका निर्माण अयोध्या भूमि पर किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार के जरिए ली गई 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दिए जाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज एग्रीमेंट हुआ
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की है कि भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्म भूमि अयोध्या में प्रदेश का पांचवा बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। इस हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाएगा।
यूपी सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने 7 अप्रैल 2022 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एक पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके लिए अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास हेतु राज्य सरकार ने भूमि के लिए एक लीज एग्रीमेंट साइन किया
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 5 साल के अंदर एयर कनेक्टिविटी में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रगति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वा भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद के द्वारा यह संभव हो पाया है।
जाने कितनी है अनुमानित लागत
बता दिया एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है भूमि की अनुमानित लागत 525 करोड़ है। इन दिनों काम काफी तेजी से चल रहा है ।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान समय में यूपी में 10 नए एयरपोर्ट बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर है उत्तर प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला भारत का पहला राज्य होगा
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने 2021 में एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया था उत्तर प्रदेश में 525 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
श्री राम एयरपोर्ट का रनवे लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंड ओवर होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगा साथ में कमर्शियल ऑपरेशन भी शुरू कर दिया जाएगा।