नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक 10 बातें…
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी (PM Narendra Modi) से जुड़ी ऐसे छोटी -मोटी को जानना चाहता है। देश ही नहीं, विदेशों में भी आजकल मोदी की चर्चा होती है। आइए जानते हैं नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक 10 बातें…
1. मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था|
2. मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद था |
3. उनकी माता का नाम हीराबेन है |
4. 1958 में दिवाली के दिन गुजरात में कुछ बच्चों ने बाल स्वयंसेवक की शपत ली थी, उनमे एक बच्चा 8 साल का नरेंद मोदी भी था |
5. नरेंद मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता के बाद हुआ है |
नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक 10 बातें |
6. मोदी जी अपने 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थे |
7. मोदी जी के अंदर देशभक्ति की भावना कूट – कूट कर भरी हुई है जिसकी झलक स्कूल के दिनों के भाषणों से ही दिख जाती है |
8. मोदी जी ने गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची है |
9. नरेंद मोदी के बचपन में उनके माता पिता उन्हें नरिया या नरु के नाम से बुलाते थे |
10. मोदी जी जब भी कोई नया काम शुरू करते है तो अपने माता का आशीर्वाद लेना नही भूलते |
If you like Narendra Modi Interesting Facts in Hindi then please comment to your express view.