संवाददाता। जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार एवं आला अधिकारी राशन कोटा के राशन वितरण में पारदर्शिता लाने का प्रयत्न कर रहे है वही दूसरी और राशन के कोटेदार सरकार की इस नियमावली को ताक पर रखने का काम कर रहे है।
खाद्यान वितरण में अनियमितता संबंधी शिकायतों को गंभीरता लेकर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने पूर्ति विभाग में घटतौली एवं अन्य अनियमितताओं के शिकायतों के मद्देनजर 14 आरोपित कोटेदारों की लिस्ट बनवा कर बुधवार को औचक छापेमारी कराई। एक-एक कोटेदार की जांच 11 सदस्यीय टीम ने की। इस पूरी कार्रवाई में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दूर ही रखा गया।
नियमानुसार कोटेदार के विरुद्ध अनियमितता की पुष्टि हुई तो एफआइआर दर्ज करा पूर्ति निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित कोटे की दुकान का संचालन गांव के महिला स्वयं सहायता समूह को दिया जाएगा।