जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म 14 नवम्बर इलाहबाद, उत्तर-पश्चिमी प्रान्त में हुआ था । इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरु था और इनका जन्म 6 मई 1861 को हुआ था । इनकी माता का नाम स्वरूपरानी था , और इनका जन्म 1868 को हुआ था । जवाहलाल नेहरू जी की बहन का नाम विजया लक्ष्मी पंडित था । जवाहरलाल नेहरु जी के परिवार में 3 लोग प्रधानमंत्री रह चुके है।
-
जवाहरलाल नेहरु
-
इंदिरा गांधी
-
राजीव गांधी ।
[ जवाहरलाल नेहरु जी के अनमोल विचार ]
1. सफलता अक्सर उन लोगों के पास आती है जो कार्य करने की “हिम्मत” करते हैं। यह शायद ही कायरो के पास जाती हैं, जो “परिणामों” से डरता है।
2. संकट में हर छोटी सी बात का महत्व होता है।
3. विफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं।
4. वह व्यक्ति जिसे वो सब मिल जाता है जो वो चाहता था, वह हमेशा शांति और व्यवस्था के पक्ष में होता है।
5. शांति के बिना सभी सपने गायब हो जाते हैं और राख में मिल जाते हैं ।
6. हमारे लिए क्या मायने रखता है, या महत्वपूर्ण है, बजाय इसके कि , दूसरे अपने बारे में क्या सोचते हैं ।
7. हमें थोड़ा विनम्र रहना चाहिए, हम यह सोचे कि शायद, सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ न हो ।
8. हमारे अन्दर सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम।”
9. कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए।”
10. मनुष्य की नागरिकता देश की सेवा में निहित है।
Like this:
Like Loading...
Related