Weekly current affairs 2022: करंट अफेयर्स प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , प्रति वर्ष सरकार द्वारा वर्ष में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिनमें रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी आदि आते हैं इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम वीकली करंट अफेयर्स 2022 उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हें लगातार अपडेट करने का प्रयास भी किया जा रहा है यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो देश विदेश की समसामयिक घटनाओं को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए इंडिया मित्र डॉट कॉम प्लेटफार्म के साथ।
Weekly Current Affairs in Hindi: इंडिया मित्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर प्रस्तुत कर रहा है
* रेल मंत्रालय ने हाल ही में दिल्ली के किशनगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कुश्ती अकादमी बनाने के लिए कितने करोड़ रुपए को मंजूरी दी? 30.76 करोड रुपए
* वह वह कौन सा देश है जिसने हाल ही में सोलोमन द्वीप पर अपना दूतावास खोलने की बात कही? अमेरिका
* असम सरकार ने हाल ही में किस किस प्रतिष्ठित उद्योगपति को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान असम वैभव प्रदान किया? रतन टाटा
* हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस की शुरुआत की? दिल्ली सरकार
* भारतीय सेना में किसे डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार दिया गया? चिन्नरा पोनप्पा
* आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया? श्रेयस अय्यर
* सरकार ने अवकाश प्राप्त किस वाइस एडमिरल को देश का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा आयुक्त के रूप में नियुक्त किया ? अशोक कुमार
* तुर्की के राष्ट्रपति एड्रोगन ने तुर्की देश का नाम बदलकर क्या कर दिया? तुर्कीए
* किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने ओरिगामी मेटामैटेरियल्स नामक एक नई सामग्री विकसित की? आईआईटी मद्रास
और भी पढ़ें: Weekly current affair: 8 Feb to 14 Feb
* हाल ही में रूस और किस देश के तनाव के बीच बाबुष्का बटालियन काफी चर्चा में रही ? यूक्रेन
* किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा और एंटी वायरस विकसित किया जो कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन को निष्क्रिय कर सकता है ? हेलसिंकी विश्वविद्यालय
* अभी हाल ही में चोलेंद्र शमशेर राणा किस देश की वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए? नेपाल
* महाराष्ट्र सरकार ने कैंसर की रोकथाम के लिए किस योजना को शुरू किया ? होप एक्सप्रेस
* प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बन गई है? डाबर इंडिया
* सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में कितनी फीसदी आरक्षण प्रदान करने पर हरियाणा सरकार के कानून पर रोक लगाने वाले पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया? 75 फ़ीसदी( 75%)
* भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से 18 फरवरी 2022 को संबंध में किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया? ब्रह्मोस मिसाइल
* फ्रैंक वाल्टर स्टील नियर को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु चुना गया ? जर्मनी
* विश्व सतत शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ? भारत
* इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021 22 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? 9 प्रतिशत
* किस् सिंगर कंपोजर का हाल ही में 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया? बप्पी लहरी
* हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया ? कला रामचंद्रन
* जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा मेडराम यात्रा त्योहार 2022 एवं जनजाति संस्कृति उत्सव के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया? 2.26 करोड रुपए
* हाल ही में किस देश में लासा बुखार से पीड़ित 3 व्यक्तियों की मौत हो गई ? ब्रिटेन
* हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर को कोआला को लुप्तप्राय (indangered) प्रजाति के रूप में घोषित किया? ऑस्ट्रेलिया
* असम का वह कौन सा राष्ट्रीय उद्यान है जहां सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन हो रहा है जितना अभी तक कभी नहीं हुआ? काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
* वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कृषि अवसंरचना विकास उपकर को 7.5% से घटाकर कितने प्रतिशत करने की घोषणा की ? 5%
* भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ( डब्ल्यूएफपी) के साथ कितने टन गेहूं के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसे मानवीय सहायता के रूप में अफगानिस्तान भेजा जाएगा ? 50,000 मीट्रिक टन
* रूस और किस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की ? यूक्रेन
* हाल ही में किस देश के प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडोपेसिफिक रणनीति की घोषणा की? अमेरिका
* हाल ही में कॉर्ड समूह भारत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और किस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई? जापान
* सरकार ने कितने करोड़ रुपए की लागत से 2025 – 26 तक अगले 5 वर्षों के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस आधुनिकीकरण कार्यक्रम को जारी रखने की मंजूरी दी ? 26, 275 करोड रुपए
* केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने कितने अंश पर बैन लगा दिया ? 54 ऐप
* सेल्स फोर्स फोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ? भारत
* अभी हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? मुनीश्वर नाथ भंडारी
* एचआईवी वायरस की खोज करने वाले किस नोबेल विजेता वायरोलॉजिस्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया? लुक माउंटेनियर
* पोलियो उन्मूलन के प्रयासों के लिए किसे पाकिस्तान का हिलाल ए पाकिस्तान सम्मान दिया गया? बिल गेट्स
* उड़ान ‘ उड़े देश का आम नागरिक योजना ‘ के तहत किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश के मध्य सीधी उड़ान का उद्घाटन किया गया? दिल्ली और खजुराहो (मध्य प्रदेश )
* 2008 अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस : स्पेशल कोर्ट ने कितने दोषियों को मौत की सजा दी? 38
* प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ठाड़े दीवार रेल लाइन का उद्घाटन कब किया गया ? 18 फरवरी
* ठाणे दीवार रेल लाइन जो मुंबई के शहरी परिवहन परियोजना का हिस्सा है यह रेल लाइन कितने करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है? 620 करोड रुपए
* प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ठाणे दीवार रेल लाइन का उद्घाटन किया गया इसमें क्या क्या शामिल है? 1.4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर तीन प्रमुख छोटे पुल
* देश की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब का उद्घाटन कहां किया गया ? नासिक( महाराष्ट्र)
* मोबाइल बायोसेफ्टी ले को किस ने मिलकर तैयार किया? भारतीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद तथा सुरक्षा उपकरण निर्माता? क्लेनजाइड्स
* हाल ही में जल जीवन मिशन से जुड़ने वाला कौन से राज्य का जिला 100 जिला बन गया है? हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला
* महाराष्ट्र के नए डीजीपी के रूप में किसे चुना गया? आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ
*। रजनीश सेठ जी ने नया डीजीपी चुना गया किसका कार्यभार संभालेंगे ? संजय पांडे
* यस बैंक ने हाल ही में किस कार्यक्रम की शुरुआत की? एग्री इंफिनिटी
* मुंबई राजभवन में हाल ही में दरबार हाल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? राष्ट्रपति द्वारा
* फिनटेक ओपन हैकथ को नीति आयोग द्वारा किस कंपनी के साथ मिलकर लांच किया गया ? फोनपे
* पंचतंत्र पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का किस ने लांच किया है ? निर्मला सीतारमण
आरबीएल बैंक लिमिटेड बैंक के साथ पैसा ऑन डिमांड क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने के लिए किसने साझेदारी की है ? पैसा बाजार डॉट कॉम ने
* हाल ही में तंबाकू छोड़ो ऐप किस संस्था के द्वारा लांच किया गया? विश्व स्वास्थ्य संगठन
* संध्या मुखर्जी जिनका हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया वह कौन थी? बंगाली गायिका ।
हाल ही में चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया उर्जा वार्ता की सह- अध्यक्षता किसने की ? आरके सिंह
* किस मंत्रालय के द्वारा डीएनटी के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए नई योजना की शुरुआत की गई? सामाजिक न्याय एवम् अधिकरिता मंत्रालय
* पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए किस कंपनी ने वेल्थ क्रिएशन कार्यक्रम शुरू किया ? भारतीय लघु उद्योग
* एग्री इंफिनिटीकार्यक्रम को हाल ही में किस बैंक ने शुरू किया ? यस बैंक
* हाल ही में कला रामचंद्रन को किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया? गुरुग्राम हरियाणा
* कर्नाटक पुलिस अधिनियम 2021 के प्रावधानों को किस उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया? कर्नाटक उच्च न्यायालय
* अभी हाल ही में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की उम्र 60 से बढ़ाकर किस संविधान संशोधन के तहत कर दी गई? 114 वां संविधान संशोधन 2021
* भारत की किस खनन कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन के साथ करार किया है? वेदांता
* पैसा बाजार डॉट कॉम ने पैसा ऑन डिमांड क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की? आरबीएल बैंक लिमिटेड
* कौन सा राज्य और सौर्य आधारित स्टैंडअलोन सिस्टम के माध्यम से घरों का विद्युतीकरण के लिए अग्रणी राज्य रहा? राजस्थान
* केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया? विनीत जोशी
* किस बैंक सीईओ संदीप बख्शी को बिजनेस स्टैंडर्ड बैंक कर और नियर 2020-21 चुना गया? आईसीआईसीआई बैंक
* हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 2021-22 से 2025-26 के लिए भीख मांगने वाले तथा ट्रांजिस्टर के लिए कल्याण के लिए स्माइल योजना शुरू की गई? सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
* आज के लिए व्यक्तियों की सहायता इस्माइल का शुभारंभ कितने करोड़ के साथ किया गया? 365 करोड़ रूपए
* हाल ही में भारत के साथ किस देश ने पर्यटन सहयोग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ऑस्ट्रेलिया
* भारत किस वर्ष तक कृषि में जीरो डीजल का उपयोग करेगा और जीवाश्म ईंधन का अक्षय ऊर्जा में बदल देगा? साल 2024
* ओसियन सिस्टम सम्मिट 2022 कहां आयोजित आयोजित होगी ? फ्रांस
* नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन की अनुमति देने वाला पहला देश कौन सा बन गया है ? इजराइल
* हाल ही में अटल इन्नोवेशन मिशन और यूएनडीपी इंडिया ने किस आयोग के साथ Community Innovator Fellowship लॉन्च की? नीति आयोग
* आईआरसीटीसी ने 14 फरवरी 2022 से सभी ट्रेनों में फिर से की सेवा को शुरू कर दिया ? पके हुए भोजन की सेवा
* एम जगदीश कुमार को किस का अध्यक्ष बनाया गया? यूजीसी
* इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी 167 देशों की लोकतंत्र सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान रहा? 46 वां
* Economic intelligence unit द्वारा जारी 167 देशों की लोकतंत्र सूचकांक में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा? नार्वे
*हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा द्वारा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक 2022 को मंजूरी दी गई? हरियाणा
* किस मंत्रालय ने हाल ही में विदेशी ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया है ? केंद्र सरकार
* उत्तराखंड के नए ब्रांड मिस्टर कौन बनाए गए हैं? अक्षय कुमार
* नासा द्वारा विकसित सिस्टम जो कि 24 घंटे में पूरे अंतरिक्ष को स्कैन करने में सक्षम रहा है उसका क्या नाम है? एटलस क्षुद्र ग्रह ग ट्रैकिंग सिस्टम
* हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा इग्लू cafe भारत ने किस प्रदेश में खोला गया? जम्मू कश्मीर
किस पार्क को भारत की पहली ओईसीएम साइट घोषित किया गया अरावली जैव विविधता पार्क
* मेडिबडी जो कि भारत की सबसे बड़ी डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म है ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर जैन नियुक्त किया ? अमिताभ बच्चन
* शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित को हाल ही में किस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया ? जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
* दिनेश प्रसाद सकलानी को हाल ही में किस का निदेशक नियुक्त किया गया? एनसीईआरटी
* शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत को कौन सी एस की अग्नि चार सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई की? मोहम्मद आरिफ खान
* बांग्लादेश भारत सीमा पर तीसरे बॉर्डर हार्ट की आधारशिला कहां रखी गई? त्रिपुरा
* हाल ही में किसे महालेखा नियंत्रक का प्रभार दिया गया सोनाली सिंह आरबीआई द्वारा हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया? महाराष्ट्र बेस्ट इंडिपेंडेंस को- ऑपरेटिव बैंक
* गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में किस राज्य की झांकी को चुना गया? उत्तर प्रदेश (काशी विश्वनाथ कॉरिडोर)
* गणतंत्र दिवस परेड 2022 लोकप्रिय पसंद श्रेणी में किस राज्य को चुना गया? महाराष्ट्र