इसरो ने सोमवार कल रात 10 बजे इस पर SpaDex यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन को सफलता के साथ रवाना किया है हम आपको बता दे कि इस मिशन में अंतरिक्ष में दो स्पेसक्राफ्ट भी भेजे गए है। दोनों स्पेसक्राफ्ट 28800 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चक्कर लगाएगी ।
शुरुआत में उनके बीच की दूरी को घटकर 20 किलोमीटर तक लाया जाएगा फिर इन्हें कनेक्ट किया जाना है इन्हें ही डॉकिंग कहते हैं। यह प्रक्रिया 6 से 10 जनवरी 2025 के बीच में होगी। काफी हद तक संभावना इस बात की है कि इस प्रक्रिया को 7 जनवरी को खत्म किया जाना है।
डॉकिंग के बाद दोनों स्पेसक्राफ्ट के बीच इलेक्ट्रिकल पावर ट्रांसफर होगी फिर undocking प्रक्रिया से इन्हें अलग-अलग करने का प्रयोग किया जाएगा। यह प्रक्रिया 470 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगी। इस मिशन को PSLV – C 60 रॉकेट से लांच किया गया है।
ऐसा करने वाला भारत बन गया है चौथा देश
रूस अमेरिका और चीन के बाद इस प्रकार के Space Dex मिशन भेजने वाला भारत विश्व में चौथा देश बन गया है । सफल लॉन्चिंग पर इसरो के के ने मिशन से जुड़ी टीम को बधाई दी। इसरो के प्रमुख ने यह भी बताया कि इस मिशन की कामयाबी पर ही भारत के चंद्रयान है – 4 की कामयाबी निर्भर करती है ,जिसमें चंद्रमा की मिट्टी के सैंपल पृथ्वी पर ले जाएंगे । चंद्रयान- 4 मिशन को 2028 में लॉन्च किया जाएगा।