जानसठ । मीरापुर के कोटेदार के खिलाफ घटतौली व राशन कार्ड के यूनिट में हेराफेरी करने के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानसठ तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह को लगातार कस्बा मीरापुर के उचित दर विक्रेता हर्षदीप की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिसके चलते 17 जनवरी को एक टीम गठित की गई थी। जिसमें घर-घर जाकर हर्षदीप द्वारा घटतौली तथा राशन कार्डों में फर्जी यूनिट जोड़ने, राशन हड़पने, कार्ड धारकों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की जांच की गई।वहीं, जांच करने पर दुकान पर राशन का स्टॉक अधिक पाया गया। टीम की जांच के उपरांत उचित दर विक्रेता हर्षदीप के खिलाफ मीरापुर थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 व अन्य संगत धाराओं में तहसील जानसठ के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं विकास सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अन्य उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।