Raksha Bandhan (Rakhi) 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Timings: रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है।
आखिर क्यों मनाते हैं हम रक्षाबंधन का त्यौहार
भविष्य पुराण में ऐसा कहा गया है की , एक बार देवताओं और दैत्यों के बीच महा युद्ध छिड़ गया था । और किसी बली नामक असुर ने इंद्र को हरा दिया था और बलि ने अमरावती पर अपना अधिकार जमा लिया । तब इंद्र की पत्नी मदद का आग्रह लेकर प्रभु विष्णु के पास पहुंची , तभी भगवान विष्णु ने इंद्र की पत्नी सची को एक सूती धागे से हाथ में पहनने वाला वयल बनाकर दिया । फिर भगवान विष्णु ने सचि से कहा कि इस धागे को इंद्र की कलाई पर बांध देना । और सुरक्षा व सफल की कामना करना । धागा बांधने के बाद भगवान इंद्र ने बलि को हराकर अमरावती पर अपना अधिकार जमा लिया.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष पूर्णिमा तिथि के पंचांग के अनुसार 2021 में रक्षाबंधन 21 अगस्त शाम 7:00 बजे से लेकर 22 अगस्त शाम 5:00 बजे 31 मिनट तक रहेगा । रक्षाबंधन के दिन { 22 अगस्त } को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक रहेगा । आप लोगों को बता दें कि 22 अगस्त रविवार को सावन मास का समापन हो जाएगा ।
इसी के साथ साथ 22 अगस्त रविवार को पूर्णिमा तिथि भी है । आप लोगों को बता दें कि इस पूर्णिमा को श्रावण मास की पूर्णिमा भी कहा जाता है । रक्षाबंधन के दिन सारी बहनें अपने भाइयों के लिए रक्षाबंधन की थाल बड़े ही प्रेम और स्नेह से सजाती है । रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को कलाई पर राखी बांधी है , जिसका अर्थ होता है कि, उनके भाई उनकी रक्षा हमेशा करेंगे ।
राशियों के अनुसार बहने किस रंग के कपड़े पहने तथा अपने भाइयों को किस रंग की राखी बांधे
मेष – जिन भी बहनों की राशि मेष वह रक्षाबंधन के दिन लाल कपड़े पहने, और जिन भाइयों की राशि मेष है, वह अपनी बहनों से लाल रंग की राखी बंधवाए है ।
वृषभ – जिन बहनों की राशि वृषभ है उन्हें लाल ,काले या ग्रे रंग के कपड़े पहनने चाहिए , और जिन भाइयों की राशि वृषभ है उन्हें अपनी बहनों से काले, लाल या ग्रे रंग की राखी बंधवानी चाहिए ।
मिथुन- जिन बहनों की राशि मिथुन है उन्हें नीले रंग के कपड़े पहनना लाभकारी होगा , जिन भाइयों की राशि मिथुन है उन्हें नीले रंग की राशि बनवाना चाहिए , ऐसा करने से उसे सुख, समृद्धि के साथ लंबी आयु भी प्राप्त होगी।
कर्क- जिन बहनों की राशि करके उन्हें पेल येलो रंग के कपड़े पहनने चाहिए ,और जिन भाइयों की राशि करके उन्हें भी पेल येलो रंग की ही राखी बनवाने चाहिए ,इससे उनके भाइयों का जीवन बहुत ही सुख पूर्वक बीतता है ।
सिंह- सिंह राशि वाली बहन ने इस दिन लाल रंग के कपड़े पहने और , अपने भाइयों को भी लाल रंग की ही राखी बांधे , इससे भाई बहन का रिश्ता बहुत ही मजबूत रहता है ।
कन्या- जिन बहनों की राशि कन्या है उन्हें सफेद या आसमानी नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और अपने भाइयों को भी इसी रंग की राखी बांधने चाहिए जिससे कि भाई बहन दोनों ही हमेशा खुश रहेंगे ।
तुला- तुला राशि वाली बहनों को भी हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए, अपने भाइयों को भी हरी रंग की राखी बांधने चाहिए , जिससे भाई और बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा ।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाली बहनों को सफेद, संतरी या हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए , जिन भाइयों की राशि वृश्चिक है , उन्हें अपनी बहनों से सफेद, संतरी या हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए।
मकर- मकर राशि वाली बहनों को लाइट ग्रीन या सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए , जिन भाइयों की राशि मकर है उन्हें अपनी बहनों से लाइट ग्रीन या सफेद रंग की राखी बंधवानी चाहिए ।
धनु- धनु राशि वाली बहनों को ऑरेन्ज कलर के कपड़े पहनने चाहिए , और जिन भाइयों की राशि धनु है उन्हें अपनी बहनों से ऑरेन्ज कलर की राखी बंधवानी चाहिए ।
मीन- मीन राशि वाली बहनों को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए ,और जिन भाइयों की राशि मीन है उन्हें अपनी बहनों से लाल रंग की राखी बंधवानी चाहिए ।
कुंभ- कुंभ राशि वाली बहनों को सफेद, पीले या लाइट ब्लू कलर के कपड़े पहनने चाहिए, और जिन भाइयों की राशि कुंभ है उन्हें अपनी बहनों से सफेद, पीले या लाइट ब्लू कलर की राखी बंधवानी चाहिए।
किस राशि की बहने अपने भाइयों को किस चीज से मुंह मीठा कराए
मेष- मेष राशि वाली बहनों को पेड़े की मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए
वृषभ- वृषभ राशि वाली बहनों को घेवर से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
मिथुन- मिथुन राशि वाली बहनों को बर्फी से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
कर्क- कर्क राशि वाली बहनों को बेसन के लड्डू से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
सिंह- सिंह राशि वाली बहनों को खोए से बनी मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
कन्या- कन्या राशि वाली बहनों को जलेबी से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
तुला- तुला राशि वाली बहनों को रसगुल्ले से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाली बहनों को मोतीचूर के लड्डू से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
मकर- मकर राशि वाली बहनों को पिस्ते की मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
धनु- धनु राशि वाली बहनों को मिल्ककेक से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए
मीन- मीन राशि वाली बहनों को इमरती से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
कुंभ- कुंभ राशि वाली बहनों को गुलाब जामुन से अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।