उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को अप की स्थापना दिवस पर युवा उद्यमी विकास योजना प्रारंभ करेंगे। प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश की 25000 युवाओं को अपना उद्यम प्रारंभ करने के लिए विशेष लाभ दिए जाएंगे। इस योजना के तहत युवाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं। सीएम योगी द्वारा दी गई या योजना उनके लिए उपलब्धि साबित होगी जिससे वे अपने सपने को साकार कर पाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए हैं की योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकृत कराया जाए । मीडिया ,सोशल मीडिया ,होर्डिंग/ पंपलेट आदि के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा स्थित जुड़ सके।
उद्देश्य: आधिकारिक युवाओं को मिले इसका लाभ
मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को लाभ पहुंचाना है ताकि वे अपना बिजनेस शुरू कर सके और उनका ऋण के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से कौशल विकास ग्रामीण आजीविका मिशन से प्रशिक्षित युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योजना से जोड़ने के अधिकारी के प्रयास किए जाएं जोड़े ताकि इन सभी को इसका लाभ मिल सके।
इसमें इन्नोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग सर्विस इकाइयां जैसे फूड वैन क्लाउड किचन ऑनलाइन सर्विसेज स्टार्टअप आदि पर फोकस किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि 43 जिलों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है अब तक कुल 32518 भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
जाने क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना में खास

मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना के तहत कुछ खास चीजों को शामिल किया गया है आईए जानते हैं क्या हमें खास बिंदु
- इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक लोन लेने पर पहले चरण में 4 साल तक कोई भी ब्याज नहीं देना होगा
- 7.5 लाख की सहायता दूसरे चरण में 50% ब्याज सब्सिडी पर देनी होगी।
- इस योजना के तहत एक लाख युवा प्रत्येक वर्ष जुड़े जाएंगे
- 10 सालों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
- 21 से 40 साल की युवाओं को दिया जाएगा इसका मौका।
- 10% ब्याज सब्सिडी पर गारंटी की भी जरूरत नहीं है।