यूपी में सत्ता की बागडोर किसके हाथों में होगी? इसकी तस्वीर गुरुवार को साफ हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा -” उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश पर विशेष रूप से पूरे देश और दुनिया की निगाहें थी।”
पहली बार 07 चरणों में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हुए। मतगणना के बारे में जो भ्रामक प्रचार पिछले दो-तीन दिनों से चलाए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश की जनता की ताकत ने उस भ्रामक प्रचार को झुठलाते हुए भाजपा को विजयी बनाया है चुनावी नतीजे के 1 दिन पूर्व बच्चों की इच्छा पूरी करते हुए उनको खुशियां देकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाए हैं योगी आदित्यनाथ जी।
उड़ा उम्मीदों का हेलीकॉप्टर बच्चों ने किया खुशी का इजहार
आज हर कोई हेलीकॉप्टर में बैठना चाहता है प्रत्येक व्यक्ति की आकांक्षा होती है कि वह भी हेलीकॉप्टर में बैठे हैं ।ऐसे ही कुछ इच्छा जाहिर की हमारे नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों ने।
नन्ने मुन्ने छोटे बच्चों की इच्छा को किस प्रकार से हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया आईए जानते हैं-
योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर से लखनऊ आने के लिए एमपी पॉलिटेक्निक हेलीपैड पहुंचे । वहां मौजूद कुछ बच्चे हेलीकॉप्टर को हसरत भरी निगाहों से देख रहे थे बच्चे उसमें में बैठने के लिए बेताब हो रहे थे क्योंकि वह भी उड़ना चाहते थे जब योगी जी ने इन बच्चों की मन के भाव को देखा तो योगी जी ने तय किया कि हम उनकी आकांक्षाओं को जरूर पूरा करेंगे, इनको खुशियां देंगे
तत्पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे बात की और हेलीकॉप्टर ( चॉपर) में बैठाने का नेता दिया ।चौपर ही आज का हेलीकॉप्टर है । वह बच्चों को एक चक्कर लगवाना चाहते थे ,पर जैसे ही हेलीकॉप्टर में बच्चे बैठे हैं तो उसमे से कुछ बच्चे ऊंचाई के कारण सहम से गए। क्योंकि वे पहली बार उसमें बैठे थे। उड़ान भरने पर उनको डर सा महसूस हुआ। थोड़ा सा ऊपर उठने के बाद हेलीकॉप्टर को वापस नीचे आ गया क्योंकि बच्चे डर रहे थे। लेकिन हेलीकॉप्टर में बैठने मात्र से ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस प्रकार योगी जी ने बच्चों को दी खुशियां।