Utter Pradesh : इस बार उत्तर प्रदेश एसआई रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को प्रयोग करने की बात चल रही है अर्थात नॉर्मल आई जेशन से जारी होगा उत्तर प्रदेश एसआई रिजल्ट 2021 ,जाने मार्क्स व मेरिट पर क्या होगा इस प्रक्रिया का असर….
2022 में होने वाली इसकी दरोगा भर्ती के रिजल्ट का सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि चुनाव प्रक्रिया होने के चलते रिजल्ट में देरी हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट को अपने मार्च-अप्रैल में जारी किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपीपीआरपीबी (UPPRPB)बहुत ही जल्द एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती का रिजल्ट जारी होने पर अभ्यार्थी upprpb.gov.in पर चेक कर सकते है। बहुत से अब अभ्यार्थी इस असमंजस में पड़े होंगे कि उनका उनका रिजल्ट किस प्रक्रिया के माध्यम से जारी किया जाएगा तो आपको बता देना चाहते हैं इस बार UPSI का रिजल्ट नॉर्मलाइजेसन प्रक्रिया से लागू करने का अनुमान लगाया जा रहा है। रिजल्ट के इंतजार के बीच दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों को यह समझ लेना चाहिए कि नॉर्मलआईजेशन पद्धति क्या होती है क्योंकि उन्हें इसी सिस्टम के आधार पर नंबर मिलेंगे
जाने क्या है नॉर्मलआईजेशन पद्धति जिससे बनेगा इस बार यूपी एसआई दरोगा भर्ती का रिजल्ट
दरअसल इस बार होने वाली ऐसा ही भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35% अंक और कुल 50% अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी को ही सफल माना जाएगा तथा अगले चरण के लिए वही पात्र घोषित होगा। जो विद्यार्थी इस सीमा को पार नहीं कर पाएगा उसे असफल घोषित कर दिया जाएगा अर्थात 50% से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में जहां कहीं भी इस नियम से अंक मिले हो उसका मतलब होगा कि वह normilaization system की वजह से मिला है। यानी कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की प्रत्येक विषय की मूल प्राप्त अंकों और रियल प्राप्त अंकों को नॉर्मलाइज्ड करने के बाद जिन अभ्यर्थियों के हर विषय के नॉर्मलाइज प्राप्तांक प्रश्न पत्र के प्रत्येक विषय में 35% चारों विषय में कुल 50% नहीं होंगे वे अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रतिभाग करने के योग्य नहीं समझे जाएंगे
उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती में कितने सेंटीमीटर का सीना फुलाना है जरूरी: जाने PET के बारे में..

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से विभिन्न भर्ती का प्रतियोगी परीक्षाओं में नंबर नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से दिए जा रहे हैं । अनेक शिफ्टो में और कई दिनों तक परीक्षाएं होती हैं तो प्रश्न पत्र के कठिनाई के स्तर में भी अंतर होने की संभावनाएं बनी रहती हैं इस कारण से नॉर्मलआईजेशन पद्धति को अपनाया जाने लगा। प्रश्न पत्रों के कठिनाई के स्तर में समानता लाने के लिए व्यापक तौर पर मार्क्स नॉर्मलआईजेशन का फार्मूला अपनाने से बच्चों को मार्क्स प्राप्त करने में आसानी हो गई इस पद्धति से विभिन्न क्षेत्रों के प्रश्न पत्र के कठिनता के स्तर को एक लेवल पर लाया जाता है । परीक्षा में सभी शामिल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स को एक फार्मूले के तहत नाम लिस्ट किया जाता है।
इस भर्ती परीक्षा में पुरुष वर्ग को 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव जरूरी किया गया है। इससे कम होने पर बच्चे को बाहर निकाल दिया जाएगा ।साथ ही पुलिस पुरुष या महिला दोनों ही वर्ग को अपने दौड़ को जारी रखना चाहिए क्योंकि रिजल्ट के जारी होने के पश्चात कुछ दिनों के बाद ही पीईटी कराया जा सकता है तथा साथ ही दौड़ भी कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों को क्या होगा नॉर्मलआईजेशन पद्धति से लाभ
नॉर्मलआईजेशन प्रक्रिया जो कि इस बार एसआई भर्ती परीक्षा में रिजल्ट बनाने के दौरान प्रयोग की जा रही है । इस प्रक्रिया से सभी अभ्यर्थियों का अवगत होना अति आवश्यक है क्योंकि यदि वे इस प्रक्रिया से अवगत नहीं होंगे तो भी समझ नहीं पाएंगे कि उनके रिजल्ट में उनके मार्क्स कैसे कम हो गए और कैसे बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़े:जाने कौन थे दादा साहब फाल्के? जिनके नाम से प्रतिवर्ष दिया जाता है सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
तो आइए हम बताते हैं कि कि क्या होगा नॉर्मल आई जेशन पद्धति से अभ्यर्थियों को लाभ
मान लीजिए कि किसी शिफ्ट में प्रश्नपत्र काफी मुश्किल हो आया है जिसके चलते उस शिफ्ट के स्टूडेंट को और शख्स को काफी कम मिला है और दूसरी तरफ किसी अन्य सीट में बेहद आसान प्रश्न पत्र आने से वह शिफ्ट के स्टूडेंट्स को काफी अच्छा नंबर मिला तो इसे बराबर करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने नॉर्मलाइजेशन फार्मूले को अपनाया है अर्थात इस पद्धति के माध्यम से इसको घटा -बढ़ाकर बैलेंस किए जाएंगे । जिन अभ्यर्थियों के औसत से कम नंबर हैं उन्हें बढ़ा दिया जाएगा और जिनकी औसत से अधिक है उन्हें घटाकर बैलेंस कर दिया जाएगा।
कब तक आएगा उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट
सूत्रों के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव के पश्चात मार्च-अप्रैल में दरोगा भर्ती का रिजल्ट जारी किया जा सकता है । सरकार द्वारा अभी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है कोई भी नोटिफिकेशन जारी होने पर हम आपको इस खबर से तुरंत अवगत कराएंगे परंतु अभी इसकी कोई भी खास जानकारी नहीं मिली है। तो आप सभी विद अभ्यर्थी अपनी दौड़ जारी रखें एवं बस थोड़ा सा इंतजार और करें जल्द ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े:क्या आप जानते हैं? भारत का क्या है: लघु संविधान (Mini Consititution)