वर्ष 2025 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार क्रिकेट इतिहास के सार्वजनिक महानतम , क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाली बैटर्स में से एक सचिन तेंदुलकर को दिया जाएगा। शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की वार्षिक समारोह में बोर्ड के प्रमुख द्वारा यह अवार्ड सचिन तेंदुलकर को प्रदान किया जाएगा।
सचिन तेंदुलकर इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले 31 वे क्रिकेटर होंगे इसके पहले बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कर्नल सी के नायडू को यह सम्मान 1994 में प्रदान किया था।

2023 – 24 के लिए अवार्ड पाने वाले लोगों की लिस्ट
आइए जानते हैं कि किसे वर्ष 2023- 24 के अवार्ड से नवाजा जाएगा-
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड : सचिन तेंदुलकर
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (विमेंस ) : स्मृतिमंधना
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (मिंस): जसप्रीत बुमराह
- बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू मिंस: सरफराज खान
- बेस्ट इंटरनेशनल डेव्यू विमेंस : आशा शोभना
- बीसीसीआई स्पेशल ज्यूरी अवार्ड : रविचंद्रन अश्विन
- सर्वाधिक रनों के लिए ODI मेडल: स्मृति मंधाना
- सर्वाधिक विकेट के लिए ODI मेडल: दीप्ति शर्मा
- डोमेस्टिक क्रिकेट के बेस्ट अंपायर : अक्षय टोटरे
- डोमेस्टिक क्रिकेट के बेस्ट क्रिकेटर : तनुष् कोटियन