बालों के लिए अलसी बेहद फायदेमंद है या न सिर्फ हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि बालों को स्वस्थ भी रखता है । बालों के अलावा अलसी हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। अलसी हमारे बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है एवं इसके प्रयोग से डेंड्रफ की समस्या से निजात मिल जाता है।
आईए जानते हैं कि अलसी हमारे बालों के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है और कैसे करें इसका उपयोग..
बालों की ग्रोथ के लिए स्कैल्प पर लगाए इसका हेयर मास्क

बालों को बढ़ाने के लिए अलसी के हेयर मास्क का प्रयोग बालों पर किया जाना चाहिए। अलसी बीज से बना हेयर मास्क बोल के स्कैल्प में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है एवं बाल मजबूत होते हैं। अलसी बालों की खुजली, सूजन को भी काम करती है।
लगाने का तरीका

अलसी के बीजों से बना हेयर मास्क लगाने के अलावा आप अलसी का तेल भी प्रयोग कर सकते हैं जिससे बालों का स्ट्रक्चर अच्छा होता है बाल में शाइनिंग आती है। अलसी से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले अलसी को पानी में भिगो दे। एक-दो घंटा भीगने के बाद इसको पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के बाद मिक्सी में डालकर पीस लें जिससे एक जेली वाला पदार्थ बनकर तैयार हो जाएगा। फिर इसमें थोड़ा एलोवेरा और कोई भी ऑयली ऑयल जो आप प्रयोग करते है इसमें मिलाकर अपने बालों में लगा ले । एक से डेढ़ घंटे लगे रहने के बाद इसको किसी माइल्ड शैंपू से धो ले इसके बाद आपके बाल बेहद सिल्की, चमकदार और शाइनी हो जाएंगे।
यदि आपके बालों में किसी प्रकार की समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही आलसी का प्रयोग अपने बालों पर करें।