प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली बार भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किये। इसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला ऐसा अवार्ड है जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेने वाला है।
यह पुरस्कार रचनात्मकता को सम्मान देने और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का यह एक अवसर है। भविष्य में यह अवार्ड कंटेंट क्रिएटर के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो से नशीली दावों के नकारात्मक प्रभावों को उजागर करने वाले कंटेंट बनाने की सिफारिश की है। अपने क्रिएटिव कंटेंट के माध्यम से नशीली दावों को छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करें एवं लोगों को बताएं कि किस प्रकार यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
यह पहला नेशनल क्रिएटर अवार्ड है जो की महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित हुआ है। पीएम ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली शिवरात्रि पर मैं ही कार्यक्रम करूंगा। कार्यक्रम में दर्शकों ने अबकी बार 400 के ऊपर नारे लगाए हैं। अगली बार इससे बेहतर कार्यक्रम होगा यह मोदी की गारंटी नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर से देश में युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने का आग्रह किया है।
मैथिली ठाकुर का जय किशोरी के मिले सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौका पर पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर समेत 23 विजेताओं को सम्मानित किया हम आपको बता दें कि न्यू इंडिया चैंपियन पुरस्कार के तहत जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवार्ड दिया गया जबकि मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ़ दी ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आईये जानते हैं और किसको कौन से दिए गए पुरस्कार…
- अभि और नियू को मिला न्यू इंडिया चैंपियन पुरस्कार।
- कीर्तिका गोविंद स्वामी को मिला बेस्ट स्टोरी टेलर अवार्ड।
- इसरो की पूर्व वैज्ञानिक पंक्ति पांडे को ग्रीन चैंपियन पुरस्कार दिया गया।
- लक्ष्य डबास को मोस्ट इंपैक्टफुल एग्री क्रिएटर पुरस्कार मिला।
- जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज पुरस्कार दिया गया
- मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।