करेंट अफेयर्स के तहत हम आपके लिए मुख्य रूप से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, खेल एवं खिलाड़ी, पुरस्कार एवं सम्मान, चर्चित व्यक्ति, नियुक्ति, इत्यादि से संबंधित समसामयिक घटनाओं से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं
दोस्तों,आज हम आपसे चर्चा करने वाले हैं देश-विदेश की कुछ उन खास खबरो की जो कि आपके लिए एवं उन सभी विद्यार्थियों जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये one linear खबरे होंगी।आइए जानते हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें..
करेंट अफेयर्स पर कितनी है आपकी पहली नजर,आइए जाने..
1. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन देने की योजना शुरू की?
उत्तर – हरियाणा सरकार
2. सीसीपीए (CCPA)का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर –कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर एक्ट
3. किस देश में रूसी हवाई हमलों में 30 लोगों की मौत हो गई?
उत्तर -सीरिया
4. नेपाल के किस प्रमुख मंदिर से 10 किलो सोना गायब होने की बात सामने आई है?
उत्तर- पशुपतिनाथ मंदिर
5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन दो देशों की यात्रा करके अभी भारत लौटे हैं?
6. रूस के रक्षा मंत्री का नाम क्या है जिन्हें हटाने की मांग विद्रोही ग्रुप प्राइवेट आर्मी कंपनी वैगनर ग्रुप कर रहा है?
उत्तर अमेरिका- इजिप्ट
उत्तर –सरगेई शोईगु
7. किस एयरलाइंस की फ्लाइट पाकिस्तान की एयर स्पेस में घुसी?
उत्तर –इंडिगो एयरलाइंस
8. उत्तर प्रदेश के प्लेग योजना किससे संबंधित है?
उत्तर- औद्योगिक विकास
9. प्लेग योजना में PLADGE का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइजेज फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ ग्रोथ इंजन ( promoting leadership and inter Enterprises for development of growth engine )
10. भारत की जीडीपी में उत्तर प्रदेश की जीडीपी का कुल कितने प्रतिशत योगदान है?
उत्तर– 8 प्रतिशत
11. वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश में कुल कितने ट्रिलियन इकोनामी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर- 1 ट्रिलियन
12.भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक कितने ट्रिलियन इकोनामी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर –5 ट्रिलियन इकोनामी
13. उत्तर प्रदेश का निवेश सारथी पोर्टल किसके लिए बनाया गया?
उत्तर –निवेशको एवं उद्यमियों के लिए
14. वर्ष 2023 में पीसीएस प्रीलिम्स में कुल कितने बच्चे पास हुए हैं?
उत्तर –4047 ( जबकि फुल 3,45,022 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे )
15. अभी हाल ही में कहां से स्पेस में लॉन्च हुई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी?
उत्तर –भारत (18 देशों की यात्रा करने के बाद इसकी लैंडिंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी )