दोस्तों,आज हम आपसे चर्चा करने वाले हैं देश-विदेश की कुछ उन खास खबरो की जो कि आपके लिए एवं उन सभी विद्यार्थियों जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
करेंट अफेयर्स के तहत हम आपके लिए मुख्य रूप से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, खेल एवं खिलाड़ी, पुरस्कार एवं सम्मान, चर्चित व्यक्ति, नियुक्ति, इत्यादि से संबंधित समसामयिक घटनाओं से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है आज की समसामयिक घटनाएं…
कितनी पैनी नजर है आप की आज की खबरों पर पर आइए जाने….
1* संसद का मानसून सत्र किस तारीख से शुरू होने वाला है?
उत्तर –20 जुलाई
2* टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप से कौन सी टीम पहली बार बाहर कर दी गई?
उत्तर –वेस्टइंडीज
3* लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोवर व का नाम क्या है?
उत्तर- नीरज चोपड़ा
4* फ्रांस में चल रहे दंगों की वजह से राष्ट्रपति ने किस देश की यात्रा टाली?
उत्तर –जर्मनी
5* वर्तमान में फ्रांस के राष्ट्रपति कौन हैं?
उत्तर –इमानुएल मैक्रोन
6* इस बार होने वाले मानसून सत्र में कुल कितनी बैठकें होंगी?
उत्तर –सत्रह (17)
7* जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग लुसाने के चरण में कितने मीटर की दूरी पर शीर्ष स्थान हासिल किया?
उत्तर- 87.66 मीटर
8* संसद के मानसून सत्र की अंतिम बैठक कब होगी?
उत्तर -11 अगस्त
9* 6 साल में चौथी बार जीएसटी दर बढ़कर कितनी हो गई है?
उत्तर –1.6 लाख करोड़ के पार
10* इस बार चलने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा कितने दिन चलेगी?
उत्तर- 62 दिन