महारत्न कंपनी
विद्युत क्षेत्र के लिए देश की आधारिक संरचना की सबसे बड़ी वित्त कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को महारत्न कंपनी का दर्जा सरकार ने अक्टूबर, 2021 में प्रदान किया था।
भारत सरकार द्वारा इसकी महारत्न कंपनी की स्थापना 2009 में की गयी। जिसका उद्देश्य बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों को अपने कारोबार का विस्तार करने तथा विश्व की बड़ी कंपनी के रूप में उभरने में समर्थ बनाना है। अभी वर्तमान में महारत्न कंपनियों की संख्या 11 है।
किसी भी कंपनी को महारत्न दर्जा देने के लिए आवश्यक शर्तें
- नवरत्न का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
- भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना चाहिए।
- टैक्स देने के बाद पिछले तीन सालो के दौरान औसत सालाना शुद्ध लाभ 5,000 रु करोड़ से ज्यादा होना चाहिए।
- पिछले तीन सालों के दौरान औसत सालाना शुद्ध संपत्ति 15,000 रु करोड़ से ज्यादा होनी चाहिए।
- पिछले तीन सालो के दौरान औसत सालाना कारोबार 25,000 रु करोड़ से ज्यादा होना चाहिए।
- वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण उपस्थिति
- कारोबार विदेश में भी होना चाहिए।
यह भी पढ़े: PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग): जाने पीएसयू के बारे में और इसका महत्व
वर्तमान में भारत की महारत्न कंपनियां
वर्तमान में भारत में कुल 10 कंपनियां ऐसी है जिन्हें महारत्न का दर्जा दिया गया है। यह सभी कंपनियां महारत्न होने की सभी शर्तों को पूरा करती है आइए जानते हैं कि भारत में कौन-कौन सी कंपनियां हैं जिन्हें महारत्न का दर्जा दिया गया है:-
- BHEL(भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड)
- BPCL(भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
- CIL(कोल इंडिया लिमिटेड )
- GIAL(गेल इंडिया लिमिटेड)
- IOCL(इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
- NTPC(नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन)
- ONGC(ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन)
- SAIL(स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड)
- HPCL(हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड)
- PGCIL(पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड)
- PFC(पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन)
यह भी पढ़े: क्या होती है नवरत्न कंपनियां ?
आवश्यक जानकारी
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को महारत्न का दर्जा प्राप्त हो जाने से देश में महारत्न कंपनियों की संख्या 11 हो गई है, जबकि नवरत्न कंपनियों की संख्या 14 से घटकर 13 रह गई है, क्योंकि पावर कॉरपोरेशन को पहले नवरत्न कंपनियों में शामिल थी।
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को महारत्न का दर्जा प्राप्त करने से पूर्व पावर ग्रिड कॉरपोरेशन व हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन को महारत्न कंपनी का दर्जा अक्टूबर 2019 में, भारत पेट्रोलियम को महारत्न कंपनी का दर्जा सितंबर 2017 में, तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स अर्थात भेल व गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) को यह दर्जा दिया गया।
यह भी पढ़े: नाबार्ड क्या है जाने इसके बारे में