वर्तमान समय में कोरेना की समस्या लगभग बढ़ रही है इस समय करीना के नए मरीजों की संख्या अब हर दिन करीब 268000 होने लगी है इसलिए अब इस बारे में बात करना भी बहुत जरूरी हो गया है कि अगर किसी को कोई लक्षण आ जाएं जैसे- खराश ,खांसी ,बुखार आदि ऐसे में क्या मान लिया जाए कि ओमिक्रॉन का इंफेक्शन हो गया है । बाकी तरह की आम इंफेक्शन से तुलना करके बेहतर तरीके से इसे समझा जा सकता है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण

बुखार( फारेनहाइट )में ज्यादातर 100 या 101 तक
सांस में समस्या बिल्कुल नहीं
ठंड लगना ज्यादा नहीं
गले में दर्द हल्का या मध्यम
खराश तेज
नाक बहना और छींक हां लेकिन थोड़ी कम
बदन दर्द और सिर दर्द थोड़ा बहुत
स्वाद या गंध जाना ना तो बहुत ज्यादा ना बहुत कम
डायरिया ज्यादा लोगों में
कमजोरी ज्यादातर हल्की या मध्यम
***********************************
डेल्टा वैरीअंट के लक्षण

बुखार( फारेनहाइट )में 103 से 104
सांस में समस्या दम फूलना ऑक्सीजन लेवल
नीचे चले जाना
ठंड लगना ज्यादा हल्की ठंड लगना
गले में दर्द तेज होना
खराश तेज या माध्यम
नाक बहना और छींक कम
बदन दर्द और सिर दर्द बहुत तेज
स्वाद या गंध जाना ज्यादा मामले
डायरिया कुछ लोगों में
कमजोरी बहुत ज्यादा
************************************
जाने सामान्य फ्लू और अन्य वायरस के संक्रमण में अंतर

सामान्य फ्लू या वायरस

सामान्य फ्लू /वायरस के लक्षण

लक्षण(symptoms)
बुखार( फारेनहाइट )में। 99 से 104 तक
सांस में समस्या ना के बराबर
ठंड लगना ज्यादा थोड़ा बहुत या नहीं भी
गले में दर्द नहीं
खराश तेज यह मध्यम
नाक बहना और छींक बहुत ज्यादा
बदन दर्द और सिर दर्द बहुत कम पर सिर दर्द तेज
स्वाद या गंध जाना ना के बराबर
डायरिया। कुछ लोगों में
कमजोरी बहुत कम
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज की करीब 80 फ़ीसदी मामलों में ओमिक्रोन के ही आ रहे हैं लेकिन डेल्टा वैरिएंट के मामले में अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं यहां जो भी लक्षण बताए गए हैं जरूरी नहीं कि यह सभी लोगों में ऐसे लक्षण हो ये कम या ज्यादा होना मुमकिन है आप सही जानकारी डॉक्टर की सलाह से ले ।
सही जानकारी डॉक्टर ही जांच करके आपको दे सकते हैं परंतु फिर भी हमने कुछ रिपोर्ट को पढ़ करके इसके अध्ययन के द्वारा आपको यहां पर सूचित करने का प्रयास किया है।