सार
लखनऊ विश्वविद्यालय में एफिलिएटेड लॉ कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर कॉपी चेक करने में लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
विस्तार
आपको बताते चले कि 15 से 30 दिसम्बर 2021 तक एलएलबी ऑनर्स सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों का यह आरोप है कि उनकी कॉपिया गलत तरीके से चेक की गई है, एवं उन्हें मनमाने तरीके से नंबर दिए गए है।
ना जाने किस आधार पर मिले है नंबर
विद्यार्थियों का कहना था, कि अच्छे से पेपर करने एवं पूरा पेपर करने के बावजूद ज्यादातर स्टूडेंट्स फेल कर दिए गए है। स्टूडेंट्स का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स लैंड लॉ एवं लोकल लॉ (पेपर-3), लॉ ऑफ टैक्सेशन (पेपर-5), कांस्टीट्यूशनल लॉ ( पेपर 7) इत्यदि में कम नम्बर पाए है एवं फेल किये गए है।
यह भी पढ़े: क्या है, भारत की विदेश नीति, जिसके तहत भारत ने किसी भी देश के साथ युद्ध मे शामिल होने से किया मना
रिजल्ट में ज्यादातर विद्यार्थियों को 2 नंबर से लेकर 14 नंबर तक दिए गए है, किसी को 70 में 8 अंक मिले है तो किसी को 12 मिले है। विद्यार्थियों का आरोप है, की उन्हें नंबर देने में भेदभाव किया गया है। स्टूडेंटड्स कॉपी की फिर से जांच करवाने की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़े: जानिए किस सरकारी अफसर ने उठवा ली थी इंदिरा गांधी की कार
गौरतलब है कि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के पुर्नमूल्यांकन की मांग को मानने से इंकार किया है। एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विद्यार्थियों को एक-दो दिन में इस पूरे मामले की जांच कर उन्हें आगे जानकारी देने का आश्वासन दिया है।
यह खबर ट्विटर पर भी देखे