बीपीसीएल एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसमें 30 सितंबर 2017 से भारत सरकार की 54.93% हिस्सेदारी है। 11 सितंबर 2017 को भारत सरकार ने बीपीसीएल को महारत्न का दर्जा दिया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 3 नवंबर 1952 को बर्मा शेल रिफाइनरीज लिमिटेड नाम से एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। कंपनी ने बॉम्बे में ट्रॉम्बे के दलदली भूमि पर अपना काम शुरू किया। माहुल गांव में 454 एकड़ भूमि पर रिफाइनरी निर्धारित समय से एक साल पहले 30 जनवरी 1955 को चालू हो गई। 24 जनवरी 1976 में बर्मा शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज को भारत सरकार ने भारत रिफाइनरीज लिमिटेड बनाने के लिए अपने कब्जे में ले लिया। 1 अगस्त 1977 में कंपनी का नाम बदलकर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर दिया गया
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) भारत सरकार के स्वामित्व वाली तेल व गैस खोजकर्ता कंपनी है , यह पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार स्वामित्व में है , जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।
इसकी अन्य शाखाएं बीना , कोच्चि और मुंबई में तीन रिफाइनरियों का संचालन करती है । भारत का दूसरा सबसे बड़ा डाउनस्ट्रीम सरकारी समिति वाला तेल निगम है।यह 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्चून सूची में 309वे स्थान, पर और और फोर्ब्स की 2021 की “ग्लोबल 2000” सूची में 792वें स्थान पर था।