सार
जींस पैंट पहनने पर लगाई गई पाबंदी:
सरकारी कर्मचारी के प्रधान को लेकर अभी हाल ही में एक मोर्चा खोला गया । हम आपसे बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बारे में यहां पर कुछ ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें वहां के डीएम ने लोगों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी सरकारी कर्मचारी जींस पैंट में नहीं दिखना चाहिए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर…
विस्तार
सरकारी दफ्तरों, स्कूलों में जींस और टीशर्ट में आपने कई बार सरकारी कर्मचारियों को देखा होगा परंतु इस इस बार एक मामला उत्तर प्रदेश की भदोही जिले में उठा जहां पर वहां वहां के डीएम आर्यका अखौरी ने सख्त हिदायत दी कि सरकारी दफ्तरों ,स्कूलों में जींस और टीशर्ट में अब आपको कोई कर्मचारी भदोही जिले में नहीं देखना चाहिए।
कपड़ों की जांच के लिए गुरुवार से नोडल टीम कर्मचारियों अपनी रिपोर्ट डीएम को देनी होगी । इस रिपोर्ट के बाद ही संज्ञान लिया जाएगा और नियमों का पालन न करने वाले पर दंड और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
भदोही जिले में सरकारी दफ्तर स्कूलों में जींस टीशर्ट पहनने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है और सामान्य परिधान पहनने की बात कही गई ऐसा न करने पर कर्मचारी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है ऐसा माना जाएगा । उन पर जुर्माना लगेगा और उनके खिलाफ कार्यवाही को पत्र निर्देश है निदेशालय भेजा जाएगा यह आदेश गुरुवार को लागू हो गया।
क्या था पूरा मामला
मंगलवार को सावन में कांवरियों की सुविधा को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दो अधिकारी टाइट जींस भी पहुंच गए थे यह देखकर वहां के डीएम आर्यका अखौरी भड़क गई और निर्देश दिया कि अधिकारियों को यह हाल है तो कर्मचारी क्यों नहीं पहनेंगे । गुरुवार से किसी कार्यालय में जींस, टीशर्ट में कोई कर्मचारी नहीं आना चाहिए और अधिकधिक कर्मचारी को अपनी सीमा और दायरा में रहना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑफिस या स्कूल में प्रवेश की समय सबसे पहले प्रधान की जांच की जाएगी क्योंकि उनका पद काफी ऊंचा होता है यदि उच्च स्तर के अधिकारी और शिक्षक इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो नीचे स्तर के कर्मचारी उन नियमों को कैसे मानेंगे।
अब देखना यह है कि डीएम का यह फरमान कितने दिनों में लागू होगा और कितने दिनों तक चलता है हालांकि यह आदेश जारी होने के बाद से ही जिले में सभी सरकारी कर्मचारी सकते में आ गए हैं।