लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका थी। लता मंगेशकर को “भारत की स्वर कोकिला” के नाम से भी जाना जाता है । आप लोगो को बता दे की , लता मंगेशकर जी ने 25 भाषाओं में पचास हजार से भी अधिक गाने गाए है ।
जीवन परिचय
लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर , मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था । इनके पिताजी भी एक रंगमंचीय गायक थे । इनके पिताजी ने इनको पांच साल की उम्र में ही संगीत सिखाना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर की तीन बहने थी , आशा , उषा और मीना । इनके साथ इनकी तीनों बहनें भी संगीत सीखती थी । सन् 1942 में इनके पिता की मृत्यु हो गई । तब लता मंगेशकर 13 वर्ष की थी । इनकी माताजी का नाम शेवंती मंगेशकर था । इनके पिताजी मराठी थे जबकि इन मां गुजराती थी । शेवंती इनके पिता की दूसरी पत्नी थी, इनकी पहली पत्नी का नाम नर्मदा था जिसकी मृत्यु के बाद दीनानाथ ने इनकी छोटी बहन से विवाह किया था ।
हार्डिकर से मंगेशकर
आपको बता देगी पंडित दीनानाथ का सरनेम पहले हार्डिकर था जिसे बदलकर उन्होंने अपना सरनेम मंगेशकर रख लिया। वो गोवा में मंगेशी के रहने वाले थे जिसके आधार पर उन्होंने अपना सरनेम मंगेशकर चुना । लता मंगेशकर के जन्म के समय उनका नाम हेमा रखा गया था जिसे बदलकर लता रख दिया गया , यह नाम दीनानाथ को अपने नाटक में एक महिला किरदार लतिका के नाम से सुझा । लता के जन्म के बाद इनकी तीन बहनों और एक भाई का जन्म हुआ । इनके जन्म के बाद मीना , आशा , उषा और ह्रदयनाथ का जन्म हुआ ।
आखिर क्यों नही गई लता मंगेशकर स्कूल …?
लता को बचपन से अपने अपने घर पर संगीत का माहौल मिला और वे उसी की ओर आकर्षित हुई । वे अपने पिता के नाटकों में भी अभिनय करने लगी और जब लता को स्कूल भेजा गया तो पहले ही दिन उनकी टीचर से अनबन हो गई । लता अपने साथ अपनी छोटी बहन आशा को स्कूल ले कर गई थी पर आशा को कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई जिसके कारण लता को गुस्सा आ गया और वह भी स्कूल नहीं गई।
1950 से 1970 का बेहतरीन वक्त
1950 से 1970 तक का दौर भारतीय फिल्म संगीत के लिए बेहतरीन माना जाता है, जब अपने भारत में एक से बढ़कर एक गायक गीतकार और फिल्मकार थे। उन सभी ने मिलकर बेहतरीन फिल्मों और संगीत रचा और लता मंगेशकर के स्वरों में डालकर एक से बढ़कर एक गीत सुनने को मिले ।
13 वर्ष की उम्र में परिवार का बोझ
1942 में लता के ऊपर बहुत से जिम्मेदारी आ गई क्योंकि इस सन में इनके पिता की मृत्यु हुई थी जब लता मंगेशकर 13 वर्ष की थी लता पर परिवार का बोझ आ गया था । लता को अभिनय करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था लेकिन पैसों की तंगी के कारण उन्होंने कुछ हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया था। लता मंगेशकर को सदाशिव राव नेवलकर ने एक मराठी फिल्म में गाने का अवसर दिया था । लता ने उस गाने को रिकॉर्ड किया पर फिल्म के फाइनल कट से वह गाना हटा दिया गया 1942 में रिलीज हुई मंगलागौर में लता की आवाज सुनने को मिली इस गाने की धुन दादा चांदेकर ने बनाई थी । 1945 में लता मंगेशकर मुंबई शिफ्ट हो गए जिसके बाद उनका कैरियर आकार लेने लगा वहां पर इन्होंने भिंडी बाजार घराना के उस्ताद अमन अली खान से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया ।
कैसे बनी लता सबके परिवार का हिस्सा ..?
लता मंगेशकर हमेशा शिक्षा में स्वभाव की थी तथा उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया था। उनमें से कई निर्देशक, संगीतकार ,गायक, हीरोइन के साथ उनके परिवारिक रिश्ते रहे हैं । दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा किशोर कुमार देवानंद इन सभी से लता मंगेशकर जी के बहुत ही अच्छे संबंध रहे। लता को है किसी ने अपने परिवार का हिस्सा ही माना ।
जब लता मंगेशकर को दिया गया जहर.?
सन 1962 में लता की जान लेने की कोशिश की गई थी लता को एक दिन सुबह उठते ही उनके पेट में बहुत ही जोर का दर्द हुआ उनकी हालत ऐसी थी कि वे अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रही थी लता को स्लो पॉइजन दिया गया था उन्हें मारने की कोशिश किसने की थी इस बारे में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है ।
क्या हुई लता की शादी…?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लता मंगेशकर की शादी नहीं हो पाई थी बचपन से ही उन पर परिवार का बहुत ही बहुत था इस दुनियादारी में बैठना उलझ गई थी कि उन्होंने शादी के बारे में कुछ सोचा ही नहीं उन्हें कुछ सोचने की फुर्सत ही नहीं मिली। कहा जाता है कि संगीतकार रामचंद्र ने लता मंगेशकर के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन लता जी ने इस को ठुकरा दिया था । लता ने उनसे खुलकर कुछ नहीं कहा पर उन्हें रामचंद्र जी का स्वभाव बहुत ही अच्छा लगता था और मैं उन्हें पसंद भी करती थी। रामचंद्र जी ने इंटरव्यू में बताया है कि लता उनसे शादी करना चाहती थी परंतु उन्होंने इनकार कर दिया क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे ।
आखिर कितने गीत गाए लता ने..?
लता मंगेशकर के कौन कौन से गीत को पसंद किया गया है इसकी सूची तो बहुत ही लंबी है लता ने बहुत से गाने गाए हैं। आखिरकार लता ने कितने गाने गाए हैं इसको बढ़ा चढ़ाकर दावे किए गए हैं आपको बता दें कि लता मंगेशकर को खुद भी नहीं पता कि उन्होंने कितने गाने गाय हैं गिनीज गिनीज बुक में भी इनका नाम शामिल किया गया है ।
भारत सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार
1969 – पद्मभूषण
1989 – दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
1999 – पद्म विभूषण
2001 – भारत रत्न
कब हुई लता मंगेशकर की मृत्यु
लता मंगेशकर की मृत्यु 6 फरवरी 2022 को हुई थी ।