सुष्मिता सेन हेलो दोस्तो , आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे है जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बद्ध होने के बावजूद एक ऐसे मुकाम पर पहुँची है ,जहाँ पहुँचना सपना तो सब का हो सकता है परंतु पहुचता वही है जिसके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति ,जुनून और उत्साह व आत्मविश्वास हो । कहते है- हृदय में जुनून व उत्साह की धार, ले जाएगी मनुष्य को बाधाओ के पार, दृढ़ इच्छा शक्ति ही करेगी मनुष्य सपने साकार।। यह बात एकदम सच है। मॉडलिंग से एक्टिंग की राह पकड़ने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट बॉलिवुड में बहुत अधिक है. इसमें से कई कामयाब तो कई अधिक नाम कमाने के बाद भी जमीन पर ही हैं. लेकिन इन सब के बीच कुछ अभिनेत्रियों ने अपनी ऐसी जगह बना रखी है जहां वह असफल होने के बाद भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं सुष्मिता सेन. पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन का फिल्मी कॅरियर तो बेशक बहुत कमजोर है लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता उतकी ही अधिक है जिसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी खुली जिंदगी. अपने मूल्यों पर जीवन जीने वाली सुष्मिता सेन समाज की किसी बंदिश को नहीं मानतीं. फिल्में हिट हों या फ्लॉप उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. 35 से भी ज्यादा की उम्र की होने के बाद भी वह शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं. लेकिन समाज में बिना शादी के उन्होंने बच्चा गोद लेने का जो साहस किया है वह उनकी ताकतवर इच्छा-शक्ति को दर्शाता है. इसके साथ ही उनकी लाइफ में लव अफेयर्स भी हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. सुष्मिता सेन की प्रारंभिक जिंदगी- सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था. वायुसेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर सुबीर सेन और ज्वैलरी डिजाइनर सुभ्रा सेन की बेटी सुष्मिता सेन को फिल्म-जगत की सौम्य और सहज अभिनेत्रियों में माना जाता है। उसके दो भाई बहन हैं, नीलम-राजीव। सुष्मिता ने शादी नहीं की है ,हालांकि उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है। पढ़ाई – उन्होंने नई दिल्ली में वायुसेना गोल्डन जयंती संस्थान और सिकंदराबाद में सेंट एन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनके जीवन की शुरुआत- 1994 में जब सुष्मिता ने मिस इंडिया का खिताब जीता, तब सुष्मिता की उम्र 18 वर्ष थी. इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय दूसरे पायदान पर आई थीं. 1994 में सुष्मिता सेन भारत की तरफ से पहली महिला बनीं, जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. यह आयोजन मनीला, फिलिपींस में हुआ था. मिस यूनिवर्स का विश्व खिताब जीतकर सुष्मिता सेन ने अपना नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया. उसी साल ऐश्वर्या राय ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. फिल्म करियर – मिस युनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा, उनकी पहली फिल्म वर्ष 1996 में दस्तक रिलीज हुई, इस फिल्म में शरद कपूर उनके अपोजिट नजर आये थे । इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में वर्ष 1997 में फिल्म रत्च्गन से कदम रखा, दो वर्ष बाद सुष्मिता सलमान खान के अपोजिट फिल्म बीवी नम्बर 1 में नजर आयीं, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया। वर्ष 2000 में वह फिल्म आंखें में अर्जुन रामपाल के अपोजिट नजर आयीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन, आदित्य पंचोली, परेश रावल आदि भी दिखाई दिए, इसके बाद सुष्मिता शाहरुख़ खान के अपोजिट फिल्म मै हूं ना में एक टीचर की भूमिका में नजर आयीं। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद सुष्मिता ने कई अन्य फिल्मों में काम किया जो बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के मामले में कामयाब रही। इनके जीवन की संघर्ष भरी कहानी- फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बननेवाली पहली भारतीय महिला हैं। इस प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता ने कोई महंगा गाउन नहीं बल्कि अपनी मां के द्वारा बनाया गाउन पहना था, इतना ही नहीं, उन्होंने जो ग्लव्ज़ पहने थे, उसे मोज़े से बनाया गया था। सुष्मिता सेन ने अपने फेमिना मिस इंडिया का गाउन किसी मशहूर डिजाइनर से नहीं बल्कि अपने घर के पास के एक साधरण दर्जी से सिलवाया था। इस बात का खुलासा खुद सुष्मिता सेन ने एक रियलिटी शो में किया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इस वीडियो में अभिनेत्री कह रही थीं, ‘हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि हम एक महंगा डिजाइनर गाउन खरीद पाते। मुझे इवेंट के दौरान चार अलग-अलग ड्रेस पहननी थीं। हम साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। हमें अपने दायरे भी पता थे। मेरी मां ने मुझे कहा, तो क्या हुआ। लोग तुम्हारे कपड़ों पर ध्यान नहीं देने वाले हैं, बल्कि उनका ध्यान तुम पर होगा। सुष्मिता वीडियो में आगे कहती हैं, ‘कपड़े का फैब्रिक कैसा है दूर से उन्हें नहीं पता चलेगा। तो हम सरोजनी नगर बाजार गए। नीचे, गैराज में टेलर बैठते थे जो पेटिकोट सिलते थे। हमने उन्हें सामान दिया और बोला कि यह टीवी पर आने वाला है, इसलिए काम अच्छा करना। उस कपड़े से सरोजनी नगर के उस टेलर ने मेरा गाउन सिला। मेरी मां ने बचे हुए कपड़े से एक गुलाब बनाया। हमने काले रंग की नई जुराब खरीदी और काटकर, लास्टिक डालकर दस्ताने बनाए। 2-महज 19 साल की उम्र में सुस्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 3-मिस युनिवर्स के खिताब के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन दोनों ही भागीदार थे, लेकिन एक सवाल ने दोनों की किस्मत बदल दी। दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी. दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, ‘अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’। और इसी जवाब के साथ सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 4-सुष्मिता ने हिंदी सिनेमा में कदम वर्ष 1996 में रखा लेकिन उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म बीवी नम्बर 1 साबित हुई। इस फिल्म के सुष्मिता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर, आइफा और स्टार स्क्रीन अवार्ड मिल चुका है। 5-सुष्मिता खाली वक्त में कविता लिखना पसंद करती हैं। 6-सुष्मिता सेन ने पहली बार ऑनस्क्रीन साड़ी फराह खान निर्देशित फिल्म मै हूं ना में पहनी थी। 7-सुष्मिता अपने स्कूल में काफी टॉमबॉय टाइप थी, यहां तक की उनकी पढ़ाई भी एक हिंदी मीडियम स्कूल में हुई। 16 की उम्र के बाद उन्होंने अंग्रेजी सीखना शुरू किया, बाद में उन्होंने जर्नलिज़्म में ग्रैजुएशन किया और इंग्लिश आर्नस की पढ़ाई की। 8-सुष्मिता अभी तक अविवाहित हैं, हालांकि उनका नाम अब तक कसी स्टार्स के साथ जोड़ा गया है। उनके ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रनदीप हुड्डा, इम्तियाज़ खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेवा, मुद्दसर अज़ीज़, वसीम अकरम, रितिक भसीन जैसे नाम शामिल हैं। 9- बिना शादी के सुष्मिता ने दो बच्चियों को गोद किया है और वह एक सिंगल प्राउड मदर हैं। प्रसिद्ध फ़िल्में मिस यूनिवर्स बनने के बाद ही सु्ष्मिता सेन ने फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘दस्तक’ थी जो कि 1996 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अभिनेत्री ने कई और फिल्में की। उन्होंने ‘बीवी नंबर वन’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘आंखें’ और ‘मैं हू ना’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया अन्य फिल्मे* सिर्फ तुम, नायक, बस इतना सा ख्वाब है तुमको ना भूल पायेंगे, फ़िलहाल, मैं हूं ना, पैसा वसूल, चिंगारी, मैंने प्यार क्यों किया?, बेवफा, किसना:द वारियर पोएट, जिंदगी रॉक्स, कर्मा और होली, दूल्हा मिल गया, नो प्रोबल्म आदि। सुष्मिता सेन की विशेष बात जो इनको औरों से बेहतर बनाती है- मिस इंडिया का खिताब जीतने वाले दिन पर सुष्मिता वीडियो में कहा, ‘मिस इंडिया का खिताब जीतने वाला दिन मेरे लिए बहुत बड़ा था। उससे भी बड़ी बात ये थी कि मैं उस गाउन को पहनने वाली थी। मुझे लगता है कि अगर इंसान के इरादे मजबूत हों, तो आप सब कुछ पा सकते हैं। पैसा मायने नहीं रखता है। दोस्तो ऐसी ही अनेक प्रेरणादायक व प्रभावशाली हस्तियों के बारे में जानने व पढने के लिए जुड़े रहिये indiamitra के साथ। जो समय समय पर आपको ऐसी जानकारियां देर रहेगा। धन्यवाद।

Archana Dwivedi
I’m Archana Dwivedi - a dedicated educator and founder of an educational institute. With a passion for teaching and learning, I strive to provide quality education and a nurturing environment that empowers students to achieve their full potential.