PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में शुरू की गई है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त के दिन लाल किले के प्राचीर से की गई। यह योजना मुख्य रूप से छोटे कारीगरों, कामगारों को आर्थिक रूप से कमजोर काश्तकारों को मदद करने,लोन मुहैया कराने कराने आज के उद्देश्य से की गई है।
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना 2023??
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जिसके तहत उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद का ऐलान कर दिया था। इस स्कीम की मदद से छोटे कामगारों, कारीगरों, काश्तकारों को MSME से जुड़ने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना से कितना मिलेगा लाभ…
विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों को 5% रियायती ब्याज की दर से ₹200000 तक का लोन दिया जाएगा।केंद्रीय मंत्री अश्वनी अश्वनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए विश्वकर्मा योजना से सुनारो, लोहारों, बुनकरो, कपड़ा धोने वाली धोबियों, श्रम को और नाई सहित 30 लाख कारीगर परिवारों को लाभ होगा।
इस योजना इस योजना से वर्ष 2023 -24 से 2027- 28 तारीख के बीच इन 5 वर्षों में 13000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ भी मिलेगा।
कब शुरू की जाएगी यह योजना?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितंबर से होगी।इसकी शुरुआत होने के बाद कोई भी काश्तकार, कारीगर आर्थिक मदद हेतु लोन प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन कर सकते है। इसकी घोषणा 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले के प्राचीर से की गई।
इस योजना के द्वारा देश के सबसे छोटे तबके यानि कामगारों, धोबी,काश्तकारों, सुनार, लोहार, बढ़ाई आदि सभी को आर्थिक सहायता मुहैया कराकर सहायता प्रदान की जाएगी

दो तरह के कार्यक्रम से होगी शुरुआत..
इस योजना की शुरुआत दो तरह के कौशल विकास कार्यक्रम से होगी इसमें पहला बेसिक दूसरा एडवांस कोर्स होगा इस कोर्स को करने वाले को स्टाइपेंड (मानदेय )भी दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 होगा।
इस योजना के पहले चरण में ₹1 लाख तक का कर्ज 5% रियायती ब्याज की दर पर दिया जाएगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे वर्ष ₹2 लाख तक के ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
दी जाएगी ₹15000 के अतिरिक्त मदद
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारो, कारीगरों, तथा अन्य कामगारो को बेसिक और एडवांस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो की पूर्ण रूप से मान्य होगा। इस योजना के तहत कारीगरों को डिजिटल लेन-देन में प्रोत्साहन तथा बाजार में समर्थन प्रदान किया जाएगा जिसे अधिकाधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके। इसमें सरकार आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए कामगारों को ₹15000 की आर्थिक मदद भी देगी।