उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का पेपर संपन्न कराया जा चुका है अब बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं । दोस्तों हम बता दे जिन बच्चों का नाम रिजल्ट में आएगा उनको फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा ।
आज अपनी इस लेख में हम जानेंगे कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल में कौन-कौन सी चीजों का परीक्षण किया जाता है । यूपी पुलिस कांस्टेबल की आंसर की जारी कर दी गई है और जिन बच्चों ने अपने आंसर की से मिलान किया होगा वह अनुमान लगा सकते होंगे कि उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा अथवा नहीं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में कितनी मीटर की होती है दौड़….
यूपी पुलिस में कितनी रेस लेते हैं? UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?, पुलिस बनने के लिए कितना वजन चाहिए? अगर आप भी ऐसे सवालों में अटके हुए हैं, तो यहां सबकुछ विस्तार से जान सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 11 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक अलग-अलग दिनों की परीक्षाओं की Answer Key जारी की।यूपी पुलिस रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए शॉर्टिलिस्ट अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भर्ती बोर्ड द्वारा अलग से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट न्यूनतम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 79 बिना फुलाए और फुलाए जाने पर कम से कम 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए जाने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस दौड़ में शामिल होंगे। रनिंग में पास होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ लगानी होगी।
वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगी। जो भी अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वो भर्ती के लिए पात्र नहीं रहेंगे और उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए अलग अलग वर्ग में इतनी होनी चाहिए हाइट…
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए सामान्य/OBC और एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी तय की गई है। लंबाई के अलावा UP Police Constable Girls Weight कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए
जरूरी सूचना
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल बस 2024 का रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है इसलिए वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने यह परीक्षा दी है वह अभी से अपने फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू करते हैं साथ ही साथ थोड़ी-थोड़ी रनिंग करते रहें ताकि उनकी प्रेक्टिस अच्छी हो सके और वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके।