ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत के उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए। अदानी ग्रुप समूह की कुल संपत्ति 137.4 अरब डॉलर की है।
विश्व स्तर पर केवल अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजॉस से पीछे हैं। इस प्रकार से विश्व में तीसरे स्थान पर हैं
पहली बार कोई एशियाई व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की तीसरी सूची में शामिल हुआ है। भारत के दूसरे नंबर के उद्योगपति बने हैं मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा कभी भी टॉप 3 में नहीं पहुंच पाए।
हम आपको बता दें कि गौतम अडानी ने फरवरी 2022 में मुकेश अंबानी को सबसे अमीर एशिया के रूप में पीछे पछाड़ दिया था । पिछले महीने दुनिया की चौथी सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को भी उन्होंने पीछे पछाड़ दिया।
जाने कौन है गौतम अदानी?
गौतम अडानी अदानी ग्रुप ऑफ़ समूह के मालिक है। गौतम शांतिलाल अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम प्रीति अदानी है ।अहमदाबाद स्थित बहुराष्ट्रीय समूह अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक है ,जो कि भारत में बंदरगाह विकास और संचालन में शामिल है । आपको बता दें कि अदानी,अडानी फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से उनकी पत्नी प्रीति अडानी करती हैं।
बिल गेट्स और रतन टाटा के भांति भारतीय अदानी समूह ने भी लोगों के लिए सहायता करने का निश्चय किया और अपनी कई संपत्तियों को दान में दिया ।
यदि हम बात करें तो अडानी ने हाल ही में परोपकार और दान को बढ़ावा दिया तथा बिल गेट्स के अनुसार उन्होंने जुलाई में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 20 बिलियन डॉलर का दान दिया। अडानी ने अपने जन्मदिन को स्पेशल बनाते हुए सामाजिक कार्य के लिए 7.7 अरब डॉलर दान करने का संकल्प लिया ।
अडानी का बिजनेस विस्तार
60 वर्षीय गौतम अदानी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कोल्ड टू- फूड्स समूह का विस्तार करते हुए डाटा सेंटर से लेकर सीमेंट, मीडिया और एलुमिना तक हर सेक्टर में कदम रखा है। यहां तक कि अडानी समूह भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे का संचालक है साथ ही साथ या शहरी गैस वितरक और कोयला खनिज में भी बादशाहत हासिल कर चुका है। यदि हम बात करें कि अडानी समूह दुनिया की ऊर्जा में किस स्थान पर है ? तो अडानी समूह दुनिया की ऊर्जा उत्पादन करने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है हरित ऊर्जा में में अडानी समूह ने 70 बिलियन के निवेश का वादा किया है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर के अनुसार 3 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट
ब्लूमबर्ग बिलेनियर की रैंकिंग के अनुसार अंबानी, अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के पहले सबसे व्यक्ति बन गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर विश्व में सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं। आइए जानते हैं इनकी विषय सूची
- एलन मस्क
- जेफ बेजॉस
- गौतम अडानी
- बर्नार्ड अरवाल्ट
- बिल गेट्स