आज हम बात करेंगे बुद्धपूर्णिमा की आप सोच रहे होंगे कि बुद्धपूर्णिमा क्या है, ये किस दिन होता है, इसका महत्व क्या होता है ।।
हर साल की तरह इस बार भी बुद्धपूर्णिमा का त्योहार आने वाला है जो कि 26 मई 2021 के दिन होगा । हिन्दू धर्म में इस त्योहार को विशेष माना जाता है। और आपको बता दें कि, वहीं मान्यता इस बात कि भी है, की इस दिन भगवान बुद्ध जी ने जन्म लिया था। और कहा जाता है कि उन्होंने साधना की जिसके बाद उनको बुद्धत्व की प्राप्ति हो गई ।
बुद्धपूर्णिमा का महत्व
- पहले तो आपको बता दे की , बुद्धपूर्णिमा बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है ।।
- पौराणिक मान्यता है कि , गौतम बुद्धा जी प्रभु विष्णु के नौवें अवतार थे ।।
- इन कारणों से सनातन धर्म के लोगों में भी बुद्धपूर्णिमा बहुत पवित्र मानी जाती है ।
- इस दिन बुद्ध पूर्णिमा को प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है ।।
- बुद्धा पूर्णिमा को बुद्धा जयंती के नाम से भी कहीं – कहीं मनाया जाता है ।।
- इस दिन विधि – विधान से पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।।
बुद्ध पूर्णिमा भारत के अलावा किन किन देशों में मनाई जाती है -:
आपको बता दें कि, भारत के अलावा चीन, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड, जापान, कंबोडिया, मलेशिया, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया और भी कई देशों में मनाया जाता है ।।