भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स की 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह साक्षी का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले वह इन खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा साक्षी मलिक ने कई अन्य खेलों जैसे ओलंपिक्स में भी मेडल प्राप्त किए हैं
भारत की स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाया। भारत के लिए बहुत बड़ी जीत है।
शनिवार तक भारत कॉमनवेल्थ गेम में अब तक 9 गोल्ड 8 सिल्वर और 9 ब्रांच मेडल चुका है जबकि ऑस्ट्रेलिया 50 गोल्ड 40 सिल्वर और 45 मीटर के साथ आगे है।