कोरोना का कहर: संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर।
जाने Corona को लेकर के 5 टॉप देशों की स्थिति क्या है?
कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फ़ीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फ़ीसदी से ज्यादा है।
भारत में एक्टिव केस आठ फ़ीसदी से कम हो गएहैं। और संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है। जबकि इस में पहले स्थान पर अमेरिका व तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से सबसे ज्यादा मौते अमेरिका में हुई है। अमेरिका में कुल 34,043,068 व भारत जो कि दूसरे स्थान पर है वहाँ 2,78,94,800 मौते कोरोना के कारण हुई है।
रिपोर्ट को लेकर भारत के मामले में सकारात्मक तथ्य
दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर टूट पड़ी है परंतु अच्छी खबर यह है कि यह कोरोना धीमे-धीमे सही हो रहा है। स्थिति में थोड़ा सुधार होने की संभावनाएं बढ़ गई है
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 400000 के आंकड़े के पार हो गई थी परंतु अभी आंकड़ा घटकर 65000 हो गया है कोरोना की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास लगातार जारी है परंतु सरकार द्वारा सभी लोगों से यही निवेदन है कि वैक्सीनेशन जरूर करवाएं ।
कोरोना से मौत जाने क्या है 5 देशों की स्थिति
● दुनिया – 17,00,44,172
(1) अमेरिका – 34,043,068
(2) भारत – 2,78,94,800
(3) ब्राजील – 16,515,120
(4) फ्रांस – 5,666,113
(5) टर्की – 5,242,911
सैनिटाइजर के साथ ही घर से निकले,क्योंकि 2 गुज दूरी बहुत जरूरी है, यही हम सबकी जिम्मेदारी।