UPPSC RO ARO Cut Off 2025 : 27 जुलाई 2025 को आयोजित यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे यह कट ऑफ मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने हेतु आवश्यक न्यूनतम अंकों का संकेत देता है उम्मीदवारों को सफल होने के लिए इन अंकों को प्राप्त करना जरूरी होगा इस लेख में जनरल ओबीसी एससी एसटी महिला और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए अनुमानित कट ऑफ की जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद अब परीक्षार्थी यूपीपीएससी आरओ एआरओ कट ऑफ 2025 को लेकर उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे है आयोग जल्द ही परिणाम के साथ कट ऑफ मार्क्स भी सार्वजनिक करेगा ये अंक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आवश्यक होंगे यूपीपीएससी आरओ एआरओ कट ऑफ वे न्यूनतम अंक होते है जिन्हें हर श्रेणी के परीक्षार्थी को सफलता प्राप्त करने हेतु अर्जित करना आवश्यक होता है यह कट ऑफ कई पहलुओं जैसे परीक्षा का कठिनाई स्तर कुल परीक्षार्थियों की संख्या उपलब्ध पदों की संख्या और पिछले वर्षों के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है।
आरओ एआरओ कट ऑफ मार्क्स 2025 अनुमान और ट्रेंड
यूपीपीएससी ने विभिन्न विभागों में आरओ और एआरओ की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई है परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यहां 2025 के अनुमानित कट ऑफ पुराने वर्षों के श्रेणीवार कट ऑफ और मुख्य परीक्षा में शामिल होने हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए जरूरी न्यूनतम अंकों का विवरण प्राप्त कर सकते है।
यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025 अनुमानित कट ऑफ अंक में
UR: 125 – 135
EWS: 120 – 130
OBC: 120 – 130
SC: 104 – 110
ST: 92 – 100
PwD: 80 – 90
महिला UR/OBC: 118 – 125
नोट: उपरोक्त कट ऑफ केवल अनुमानित है वास्तविक कट ऑफ अंक आयोग द्वारा परिणाम जारी करते समय घोषित किए जाएंगे।
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए
इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को निश्चित न्यूनतम अर्हक अंक हासिल करने पड़ते है ये अंक अलग अलग श्रेणियों के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं और कट ऑफ से भिन्न होते है नीचे विभिन्न वर्गों के लिए श्रेणीवार न्यूनतम अर्हता प्रतिशत दिए गए है।
जेन/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस का 40%
एससी/एसटी का 35%
पीडब्ल्यूडी 35%