मई के महीने में बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है और जैसे-जैसे गर्मी पड़ रही है लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि जब मई के महीने में इतनी तपन है तो जून के महीने में क्या होगा बहुत से ऐसे लोग हैं एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध नहीं है आप चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नया कूलर लेकर आए हैं और वह सही तरह से कमरे को ठंडा नहीं कर पा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे लोगों के लिए आज हम अपने इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप भी अपने कूलर कुछ सुधार करके AC जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं।
कूलर से ऐसी ऐसी ठंडी हवा पानी का उपाय
- कभी भी कूलर को कमरे के अंदर न रखें ऐसा करने से कमरे की हवा सर्कुलेट होती रहती है और कूलर से गर्म हवा ही निकलती है इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि कूलर को खुली खिड़की या दरवाजे पर ही रखें, जिससे वह बाहर की हवा को खींचकर कमरे को ठंडा कर सके।
- कूलर की हवा को ठंडा रखने में पानी का अहम रोल होता है। कूलर में पानी भरते समय खास ख्याल रखें। क्योंकि गर्मी में घर की टंकी का पानी भी गर्म रहता है ऐसे में अगर आप गर्म पानी ही कूलर में डाल देंगे तो वह ठंडी हवा नहीं देगा इसलिए कूलर में या तो ठंडा पानी डालें या कूलर की टंकी में बर्फ का टुकड़ा डाल दें. इससे आपका कमरा एकदम ठंडा बन जाएगा।
- कूलर में लगी घास से भी उसकी हवा प्रभावित होती है। कूलर की घास जितनी पुरानी होगी, उसपर धूल ही उतनी जमी होगी, जिसे समय-समय पर अगर साफ न किया जाए तो हवा अच्छी नहीं मिल पाती है इसलिए समय-समय पर कूलर की घास को या तो बदल दें या साफ करते रहें।
- 🆒 कूलर में बर्फ डालने से कूलर एसी के जैसा ही काम करेगा। कमरे को तरोताजा और ठंडा कर देगा।
- जिस प्रकार एसी अपने अंदर गर्म ऊर्जा को खींचता है और इसे स्थानांतरित करता है। अगर सरल भाषा में कहा जाए तो एसी में एक Central Heating और Cooling System दिया जाता है, जो मेटल शीट डक्टवर्क के माध्यम से ठंडी हवा भेजता है। इस प्रोसेस में यह गर्म हवा को अंदर खींचता है, और फिर उसकी गर्मी को निकलकर ठंडी हवा में बदल देता है इस प्रकार से कूलर में कुछ सुधार करके वह भी AC की तरह कार्य करने लगेगा।
- गर्मी के लिए अपने कमरे में जूट या फिर खसखस का पर्दा लगाएं। ये न सिर्फ कमरे को धूप से बचाते हैं बल्कि उन्हें ठंडा भी रखते हैं। आप फैब्रिक मेड पर्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऐसे ऑप्शन चुनें, जो खिड़की से आती धूप को ब्लॉक कर सकें। कमरा जब तपेगा नहीं, तो कूलर भी ज्यादा जल्दी और बेहतर ठंडक दे सकेगा।