सर्दियों का मौसम आते ही मार्केट का मूड पूरी तरीके से बदल जाता है जहां एक और युवा इस वेदर में भी स्टाइल का परफेक्ट कांबिनेशन तलाशते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ पारंपरिक परिधानो खास तौर पर सिल्क साड़ियों की डिमांड में खूब बढ़ जाती है।
फ्यूजन बियर,ओवरसाइज जैकेट,कोजी निट्स और हैंडलूम सिल्क सब मिलकर इस विंटर को फैशन के लिए बेहद खास बना देते हैं।
सर्दियों के मौसम के अनुसार स्टाइल में बदलाव

यह सच्ची की फैशन तेजी से बदलता है वेदर के हिसाब से उसका रूप और रंग बदल जाते हैं यही कारण है कि सभी लेटेस्ट ट्रेंड पर फोकस करते हैं जहां पर विंटर की बात है तो कहना होगा कि इस मौसम में लोग कपड़े को लेकर और चजी हो जाते हैं चटक रंग वाले कपड़ों की खरीदारी होती है और इसका असर आप वीकेंड में मार्केट में आसानी से देख सकते हैं।
जो स्टाइलिश और मौसम के अनुरूप हो वही बेस्ट है
आजकल यूथ केवल गर्म कपड़ों की तलाश में नहीं है बल्कि ऐसे आउटफिट चाहता है जो शैली को भी बखूबी करी करें इसलिए लेयरिंग फ्रेंडली फैशन इस बार की विंटर सीजन का सबसे बड़ा ट्रेन बनकर उभरा है। यूथ ओवर साइज़ हूडीज परफेक्ट जैकेट, क्रॉप टॉप्स आदि खास पसंद कर रहे हैं।
यही कारण है की मार्केट में नई चीजों की डिमांड बनी रहती है यूथ वेदर के अनुसार अपने वॉर्डरोब को बदलने की रुचि रखते हैं कई ब्रांड्स इन सीजन में फिलिप्स और वूलन ब्लैड्स में स्ट्रीट वेयर इंस्पायर डिजाइंस ला रहे हैं जो ट्रेंडी थर्मल है जो दोनों तरीके से ज़रूरतें पूरी करते हैं।
विंटर में सिल्क का जलवा

जहां यूथ ट्रेंडी वेर की ओर बढ़ रहा है वही सिल्क साड़ियों का आकर्षण भी विंटर में अपने चरम सीमा पर है खासकर कांचीपुरम बनारसी और चंदेरी सिल्क साड़ियां शादी सीजन ऑफ फेस्टिवल इवेंट्स के चलते खूब बिक रही है।एक्सपर्ट कहते हैं कि यह रोचक है की विंटर में सिल्की की साड़ियों का ट्रेंड बढ़ रहा है।इसके पीछे की मूल वजह यह है कि फैब्रिक इस मौसम में शरीर को गर्म लगता है इसलिए सरदार मौसम के लिए आदर्श माना जाता है इसके साथी पुराने समय से ही सिल्क और की साड़ियां फैशन में खूब रही हैं। रिच पिक्चर और चमक इन्हें फंक्शन और नाइट इवेंट्स में परफेक्ट बनती है।
स्मार्ट और क्वालिटी वाली खरीदारी

इस विंटर ग्राहक से ट्रेड नहीं देख रहे हैं बाल की क्वालिटी प्राइस और वह कितनी उपयोगी है इन बातों पर भी विशेष गौर कर रहे हैं ऐसे में युद्ध की नजर ऐसे कपड़ों पर है जो देखने में सुंदर आकर्षक हो और मौसम की अनुकूल हो ऐसे में जैकेट या सल की डिमांड ऐसी प्रकार की की जा रही है जो कॉलेज, ऑफिस से आउटिंग तीनों के हिसाब से परफेक्ट हो।

