स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने जनधन खाता धारकों को बड़ी सुविधा दे रहा है। कोरोना काल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI State Bank Of India) जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल अगर एसबीआई में आपका जनधन अकाउंट है या फिर आप जनधन खाता खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके फायदे के लिये है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है। इस बात की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से एक बार फिर ट्वीट करके दी है। इसका लाभ पूरे उत्तर प्रदेश के लोग भी SBI का ग्राहक बनकर उठा सकते हैं।
Get ₹2 lakh personal accidental insurance cover at a premium of just ₹12 per annum under PMSBY http://t.co/SGoOPkV8SM pic.twitter.com/D8UglCuuyq
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 30, 2015
SBI खाते पर दो लाख का फायदा-
जानकारी के मुताबिक अगर आप एसबीआई रुपये (SBI RUPAY) जनधन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance) पाने के लिये मान्य हो जाएंगे।
यदि चाहते हो SBI बैंक में खाता तो तुरंत खुलवाए अकाउंट
जनधन खाता खुलवाने आप अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को जन धन योजना के अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं। इस काम के लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होगी कि आपके खाते को जन धन योजना में ट्रांसफर किया जाए।
बाराबंकी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच के अधिकारी के मुताबित भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 साल या उससे ऊपर है, वह अपना जनधन खाता बैंक में खुलवा सकता है।
इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है। जिसका लाभ अब सभी जनधन बैंक खाताधारक उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि अब तक लगभग 40.35 करोड़ जनधन बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
ऐसी ऐसी और हाल जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट indiamitra.com के साथ।