सरोजिनी नायडू (१३ फरवरी १८७९ – २ मार्च १९४९) का जन्म भारत के हैदराबाद नगर में हुआ था। इनके पिता अघोरनाथ चट्टोपाध्याय एक नामी विद्वान तथा माँ कवयित्री थीं और बांग्ला में लिखती थीं। बचपन से ही कुशाग्र-बुद्धि होने के कारण उन्होंने १२ वर्ष की अल्पायु में ही १२हवीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की और १३ वर्ष की आयु में लेडी ऑफ दी लेक नामक कविता रची। (Wikipedia)
जीवन परिचय -:
सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था। इनके पिता का नाम अघोरनाथ चट्टोपध्याय था । इनकी माता का नाम वरदा सुंदरी।
सरोजिनी नायडू के पिता एक वैज्ञानिक और शिक्षाशास्त्री थे । और इनकी माता एक कवित्री थी , और वे बंगाली कविताएं लिखती थी। आपको बता दे की अघोरनाथ चट्टोपध्याय और वरदा सुंदरी की 8 संताने थी । जिसमें से सरोजनी नायडू सबसे बड़ी थी । उनके एक भाई विरेंद्रनाथ क्रांतिकारी थे और एक भाई हरिद्रनाथ कवि, कथाकार और कलाकार थे। सरोजिनी नायडू एक होनहार छात्रा थी, और उर्दू , तेलगू , बंगाली , इंग्लिश , फारसी सब में निपुण थी।
सरोजिनी नायडू की शिक्षा –:
बचपन से ही तेज-बुद्धि होने के कारण उन्होंने 12 साल की आयु में ही 12हवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की और 13 साल की आयु में लेडी ऑफ दी लेक नामक कविता लिखी । सरोजिनी नायडू को पहले लंदन के किंग्स कॉलेज और बाद में कैम्ब्रिज के गिरटन कॉलेज में अध्ययन करने का मौका दिया गया । सरोजिनी नायडू पढ़ाई के साथ-साथ कविताएं भी लिखती रही । इंग्लैंड में वे पहली बार गाँधीजी से मिलीं, और उनके विचारों से प्रभावित होकर देश के लिए समर्पित हो गयीं।
सरोजिनी नायडू जी के अनमोल विचार –:
1. हम गहरी सच्चाई का मकसद चाहते हैं, भाषण में अधिक से अधिक साहस और कार्यवाही में ईमानदारी।
2. एक देश की महानता,बलिदान और प्रेम उस देश के आदर्शों पर निहित करता है।
3. ओह, हम अपनी बीमारी से भारत को साफ करने से पहले पुरुषों की एक नई नस्ल चाहते है।
4. यदि आप मजबूत हैं, तो आपको कमजोर लड़के या लड़की को खेलने और काम में दोनों में इनकी मदद करनी होगी।
5. जब उत्पीड़न होता है,तो केवल आत्म-सम्मान की बात उठती है और कहते है कि यह आज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मेरा अधिकार न्याय है ।
6 . मेरा पति बहुत व्यस्त है कुछ समय के लिए उनके जाने की बात धीमी हो गई थी लेकिन अभी फिर उसे सामने आने के लिए एक कदम लगता है।
7 . किसी को भी किसी भी फायदे के लिए एक SEER’S VISION और फरिश्ते की आवाज़ की आवश्यकता होती है ।