यदि आप भी अपनी आईब्रो को मोटा और घना बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनका प्रयोग करके आप आसानी से आइब्रो को घना कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनकी आइब्रो के बाल बहुत हल्के होते हैं और वह चाहते हैं कि उनके बाल घने हो जाये ताकि देखने में वे सुंदर लगे। इसके लिए वह कई बार आइब्रो पेंसिल का प्रयोग भी करते हैं जो देखने में कई बार नकली भी लगने लगते हैं। दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पेंसिल आइब्रो लगाने का जरूरत नहीं पड़ेगी बिना आइब्रो पेंसिल का प्रयोग किये आप अपनी आईब्रो को सुंदर और घना दिखा सकते हैं। आइब्रो को घना व सुंदर बनाने के लिए अपनाये ये तरीके जिससे चेहरे पर लग जाएंगे चार चांद…
पतली आइब्रो को भी घनी और काली बनाने के आसान उपाय…
पतली आइब्रो को भी घनी और काली बना देंगे ये आसान उपाय, चेहरे की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
- अरंडी के तेल का प्रयोग करके आइब्रो को घना व मोटा बना सकते हैं
- पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करे प्रयोग
- आइब्रो पर नारियल का तेल लगा सकते हैं जो की आइब्रो के बालों को घना व मोटा बनाने में मददगार है।
- रोजाना सोते समय आइब्रो पर ओलिव ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं इससे भी आइब्रो के बाल घने होते हैं।
- आइब्रो पर प्याज के रस का प्रयोग भी कर सकते हैं प्याज का रस बालों को घना करता है। इसका प्रयोग आप आइब्रो के बालों के साथ-साथ अपने सिर के बालोंपर भी कर सकते हैं।
- आइब्रो पर कच्चा दूध लगाने से आइब्रो घनी होती हैं
- अंडे की जर्दी और नारियल तेल को एक ही में मिक्स करके यदि आइब्रो पर लगाया जाए तो उससे भी आइब्रो के बाल घने होते हैं
- आइब्रो पर विटामिन ई का प्रयोग करने से भी आइब्रो के बाल घने होते हैं
- यदि प्रतिदिन एलोवेरा जेल का प्रयोग यदि आइब्रो पर किया जाए तो उससे भी आइब्रो के बाल मजबूत और घने होते हैं।