आज हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है कई तरीके के उपाय भी करते है परंतु ग्लोइंग स्किन नहीं मिल पाती है।ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और दूसरा इसमें कोलेजन की मात्रा बनी रहे। ऐसे में दादी नानी की ये होममेड फेस क्रीम आपके काम आ सकती है। आप इसे एक बार बनाकर लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं एलोवेरा केसर स्किन क्रीम कैसे बनाएं और चेहरे पर इसे कब लगाएं।
एलोवेरा क्रीम घर पर बनाने का तरीका
इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले तो आप एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर इसे धो लें।
–
- इसमें से जेल निकालकर एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
- इसमें कुछ केसर की लड़ियां डालें।
- दोनों को मिलाकर एक डिब्बी में डालकर छोड़ दें।
- इसे फ्रीज में रख लें।अब रोजाना रात में सोते समय इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएं।
- हल्के हाथों से चेहरे पर उंगलियों को घुमाकर क्रीम से मसाज करें ऐसे कि क्रीम चेहरे में अवशोषित हो जाए।
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए एलोवेरा एक कारगर उपाय है यदि आप प्रतिदिन इसका प्रयोग करते हैं तो आपके चेहरे में एक गजब की चमक आ जाएगी और आपकी स्किन ग्लोइंग लगने लगेगी।
एलोवेरा क्रीम लगाने के फायदे
आईए जानते हैं कि एलोवेरा क्रीम लगाने की क्या फायदे होते हैं—
- एलोवेरा जहां विटामिन ई से भरपूर है तो केसर कोलेजन बूस्टर है। इस प्रकार से ये दोनों मिलकर ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार हैं।
- केसर और एलोवेरा जेल स्किन हाइड्रेटर की तरह काम करते हैं। दोनों मिलकर स्किन में नमी को लॉक करते हैं जिससे त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी आती है। जैसे कि ड्राई स्किन की समस्या नहीं होती है और स्किन अंदर से खूबसूरत व सुंदर बनी रहती है।
- केसर एक एक्टिवेटर की तरह काम करते हुए त्वचा में पिग्नेंटेशन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये स्किन सेल्स से गंदगी को डिटॉक्स करने के साथ पिग्मेंटेशन में कमी लाता है जिससे एक साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद मिलती है।