भारतीयों में चाय का एक अलग ही क्रेज है। गर्म-गर्म चाय की चुस्कियों के बिना हमारे दिन की शुरुआत ही नहीं होती है। इसे पीने के अलावा आप बालों में भी लगा सकती हैं।
यदि आपके बाल में बहुत अधिक झड़ते हैं और बालों की झड़ते हुए समस्या से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आप झड़ते बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं। आप भी पा सकते है चमकदार और शाइनी बाल। हम आपको बता दे कि चाय बालों के लिए बहुत लाभकारी होती है। इससे बालों में शाइन तो आती ही है, साथ ही विशेष तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो चाय बालों की लेंथ बढ़ाने में भी मददगार होती है । चाय में एक प्रकार का हार्मोन होता है, जो हेयर लॉस का कारण होता है। यह हार्मोंस है- डाइहाइड्रोटेसटेस्टोरॉन। यह एक हार्मोन होता है, जो हेयर लॉस का कारण होता है। चाय में मौजूद कैफीन इस हार्मोन के प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है । चाय में मौजूद कैफीन इस हार्मोन के प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है।
चाय का पानी, टी-ट्री ऑयल और नारियल का तेल से बनाएं बालो के लिए बेहतरीन सीरम
सामग्री
- 1 कप चाय का पानी
- 10 बूंद टी-ट्री एसेंशियल ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि
कप चाय के पानी में टी-ट्री एसेंशियल ऑयल और नारियल का तेल मिक्स करें और इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद आप नियमित रात में सोने से पहले इस स्प्रे को बालों की जड़ों में लगा लाइट हेड मसाज लें। इसके बाद आप दूसरे दिन बालों को वॉश कर सकती हैं।
लाभ– हेड मसाज से स्कैल्प में रक्त संचार बहुत अच्छे से होता है और इससे भी बालों की ग्रोथ पर बहुत अच्छा असर पड़ता है। बाल लंबे चमकदार और घने होंगे
चाय पत्ती और प्याज से बनाएं सीरम
चायपत्ती और प्याज से इस हेयर सीरम को बनाया जा सकता है. सिल्की बालों के लिए हेयर सीरम बनाने के लिए आपको एक कटोरी प्याज (Onion) और 3 से चम्मच चाय की पत्ती लेनी है। सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर आंच पर रख दीजिए। इसे धीमी आंच पर पकाइए और पानी उबल जान के बाद चायपत्ती (Tea) डालकर ढक दीजिए। अब इसमें प्याज छीलकर और काटकर डालिए और पकने दीजिए। तकरीबन 15 मिनट इस मिश्रण को पकाने के बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरिए। बस तैयार है आपका हेयर सीरम।
इससे बाल मुलायम तो बनेंगे ही, साथ ही बालों को बढ़ने में भी मदद मिलेगी। चायपत्ती का पानी बालों को चमकदार भी बनाता है।