आजकल हर कोई लंबे घने और शाइनिंग बोल जाता है परंतु बाल झड़ने की समस्या सबके लिए आम है। इसका सबसे बड़ा कारण बदलता खान- पान और हमारा डेली रूटीन है। यदि हमारा रूटिंग सही नहीं है तो यह हमारे बालों को समस्या पैदा कर सकता है। बाल सही करने के लिए जरूरी है कि हम अपना रूटीन सही करें और अपना खान-पान भी बदले साथ में अपने बालों की करे करें।
आज हम आपको एक ऐसी टोनर के बारे में बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप भी लंबे और घने बाल का सकते हैं और यह टोनर एकदम फ्री है यानी आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं।
आईए जानते हैं कि क्या है वह टोनर …
बालों के लिए ऐसे बनाए रामबाग टोनर
बालों के लिए रंब ट्यून बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच चावल लेकर उसमें एक गिलास फिल्टर पानी डालें और उसमें चार पांच लौंग डाल दें यह मैटर लगभग 5 से 6 घंटे के लिए भीगने के लिए रख दें । भीगने के बाद जब उसमे सारा कलर आ जाए तो इसे छानकर किसी स्प्रे बोतल में कर ले । इस प्रकार से आपका यह टोनर तैयार हो जाता है।
अभी स्प्रे को आप अपने बालों पर प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपका मन हो तो इसे रात में भी प्रयोग कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यदि इसको लगाने के बाद हेयर वाश नहीं करना चाहते हैं तो भी कोई नुकसान नहीं होगा। यदि आप इसे 1 महीने तक प्रयोग करते हैं तो इसका फायदा आपको दिखेगा आपके बाल घने लंबे और बिना चमकदार हो जाएंगे।
लंबे घने बाल पाने के लिए आपको लगातार प्रयास करते रहना पड़ेगा यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और घने हो क्योंकि एक या दो दिन लगने से इसका प्रभाव नहीं दिखेगा प्रभाव धीरे-धीरे दिखता है इसलिए लगातार इसका प्रयोग करते रहे तब ही इसका चमत्कार दिखाई पड़ेगा।