Making election Inclusive,Accessible and Participative
आइए जागरूक मतदाता बनने की शपथ लें।
मतदाता दिवस की थीम
25 जनवरी 2022 को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है इस वर्ष 2022 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है – “मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता”
मतदाताओं हेतु ली जाने वाली शपथ
“हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा की को अच्छी रखते हुए निर्भीक होकर धर्म ,वर्ग ,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य
मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य है भारत के नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना ताकि लोकतांत्रिक देश में वे अपने अधिकारों का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सके क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां पर जनता का प्रतिनिधित्व उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि करते हैं, वोट देना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। ताकि वैसे ही प्रतिनिधि को चुनकर सत्ता मिल ना सके।